‘कुछ युवा करने में लगे हैं सेल्फ गोल’, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाम लिये बिना राहुल गांधी पर किया कटाक्ष
PM MODI attack on Rahul Gandhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक तरफ हमारा देश, हमारे युवा भारत के लिए नई सिद्धियां हासिल कर रहे हैं.. जीत का, गोल के बाद गोल कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो राजनीतिक स्वार्थ के चलते एक तरह से सेल्फ गोल कर रहे हैं
PM MODI : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना नाम लिये कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है. पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के लाभार्थियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत के दौरान कहा कि देश कीर्तिमान बना रहा है और कुछ लोग संसद को चलने नहीं दे रहे हैं. संसद का निरंतर अपमान किया जा रहा है. कुछ युवा सेल्फ गोल करने में लगे हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि जब देश नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा था, तो कुछ लोग संसद को रोकने में लगे हैं. कुछ ही सप्ताह में हमने जो कीर्तिमान देखे, उसमें भारतीयों का सामर्थ्य और सफलता, चारों ओर नजर आती है. ओलंपिक में अभूतपूर्व प्रदर्शन को पूरा देश उत्साहपूर्वक देख रहा है. उन्होंने कहा कि जो लोग सिर्फ अपने पद के लिए परेशान हैं, वो अब भारत को रोक नहीं सकते. नया भारत, पद नहीं पदक जीतकर दुनिया में छा रहा है. नए भारत में आगे बढ़ने का मार्ग परिवार नहीं, बल्कि परिश्रम से तय होगा. इसलिए, आज भारत का युवा कह रहा है- भारत चल पड़ा है, भारत का युवा चल पड़ा है.
राजनीतिक स्वार्थ के चलते एक तरह से सेल्फ गोल : पीएम मोदी ने कहा कि करीब 4 दशक बाद ये स्वर्णिम पल आया है…. जो हॉकी हमारी राष्ट्रीय पहचान रही है, आज हमारे युवाओं ने उस गौरव को फिर से हासिल करने की ओर देश को बहुत बड़ा तोहफा दिया है. एक तरफ हमारा देश, हमारे युवा भारत के लिए नई सिद्धियां हासिल कर रहे हैं.. जीत का, गोल के बाद गोल कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो राजनीतिक स्वार्थ के चलते एक तरह से सेल्फ गोल कर रहे हैं…देश क्या हासिल कर रहा है, इससे इन्हें कोई सरोकार नहीं है. उन्होंने कहा कि देश क्या चाहता है, देश क्या हासिल कर रहा है, देश कैसे बदल रहा है इससे इनको कोई सरोकार नहीं. ये लोग देश का समय और देश की भावना दोनों को आहत कर रहे हैं. भारत की संसद का, ये लोग अपने राजनीतिक स्वार्थ की वजह से निरंतर अपमान कर रहे हैं.
यूपी का उल्लेख : पीएम मोदी ने कहा कि यूपी को केवल इस्तेमाल किया गया था लेकिन अब ये प्रदेश आगे बढ़ रहा है. कुछ लोग वंशवाद को तो कोई खुद को लाभ पहुंचाने के लिए प्रदेश का इस्तेमाल करते रहे. इन लोगों ने यूपी नहीं खुद का विकास किया. देश के विकास का रास्ता यूपी से गुजरता है. यूपी को हमेशा राजनीतिक चश्मे से देखा गया. अब यूपी में निवेश करने वालों की संख्या बढ़ रही है. यूपी में पहली बार अपराधियों में डर नजर आ रहा है.
Posted By : Amitabh Kumar