PM Modi: ‘कांग्रेस पर भरोसा नहीं कर सकते…’ पीएम मोदी ने बोला हमला, ट्वीट में किया कच्चातिवु द्वीप का जिक्र

PM Modi: पीएम मोदी ने लिखा कि हम कभी भी कांग्रेस पर भरोसा नहीं कर सकते है. 75 साल तक कांग्रेस का काम करने का तरीका भारत की एकता, अखंडता और हितों को कमजोर करने वाला रहा है.

By Pritish Sahay | March 31, 2024 12:09 PM

PM Modi: साल 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को मेरठ से चुनावी शंखनाद करने वाले हैं. इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर कांग्रेस पर तीखा हमला किया है. अपने ट्वीट की शुरुआत में ही पीएम मोदी ने लिखा है आंखें खोलने वाली और चौंकाने वाली. इसके बाद पीएम मोदी ने लिखा है कि ‘नए तथ्यों से पता चलता है कि कैसे कांग्रेस ने कच्चातिवु द्वीप को दे दिया. इससे हर भारतीय नाराज है. पीएम मोदी ने लिखा कि हम कभी भी कांग्रेस पर भरोसा नहीं कर सकते है. 75 साल तक कांग्रेस का काम करने का तरीका भारत की एकता, अखंडता और हितों को कमजोर करने वाला रहा है.

पीएम मोदी ने ट्वीट में किया कच्चातिवु द्वीप का जिक्र

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कच्चातिवु द्वीप का जिक्र कर कांग्रेस पर निशाना साधा है. पीएम मोदी ने इस द्वीप का जिक्र पहली बार साल 2023 में लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान किया था. विपक्ष से बहस के दौरान बहस के दौरान कांग्रेस पर भारत के टुकड़े करने का आरोप लगाया था. कच्चातिवु द्वीप को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने श्रीलंका को दे दिया गया था. दरअसल साल 1974 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और श्रीलंका की तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री माओ भंडारनायके ने एक समझौता के तहत भारत ने श्रीलंका को तोहफे में दे दिया. पीएम मोदी ने सवाल करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री को यह अधिकार किसने दिया कि वो भारत की जमीन किसी अन्य देश को तोहफे में दें.

आरटीआई के तहत मांगी गई जानकारी

भारतीय जनता पार्टी को उम्मीद है कि कच्चातिवु द्वीप का मुद्दा लोकसभा चुनाव में दक्षिणी राज्य में बढ़त हासिल करने के उसके प्रयासों में मददगार साबित होगा. बता दें, बीजेपी की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के अन्नामलई ने आरटीआई आवेदन देकर इसकी जानकारी मांगी थी. उन्होंने कच्चातिवु द्वीप पड़ोसी देश श्रीलंका को सौंपने के 1974 में तत्कालीन इंदिरा गांधी सरकार के फैसले को लेकर जानकारियां मांगी थी. इसी को लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कांग्रेस पर हमला किया. पीएम मोदी ने कहा कि भारत की एकता, अखंडता और हितों को कमजोर करना कांग्रेस का 75 वर्ष से काम करने का तरीका रहा है.

आज मेरठ में रैली करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक रैली संबोधित कर चुनावी अभियान का आगाज करेंगे. बीजेपी के मुताबिक प्रधानमंत्री की रैली में मेरठ के अलावा बागपत, बिजनौर, मुजफ्फरनगर और कैराना लोकसभा क्षेत्रों के लोग भी शामिल होंगे. बता दें, उत्तर प्रदेश में 80 सीट पर सभी सात चरणों में चुनाव होने हैं जिसकी शुरुआत पश्चिमी यूपी से हो रही है. पहले चरण के तहत बिजनौर, मुजफ्फरनगर और कैराना लोकसभा क्षेत्रों में 19 अप्रैल को मतदान होगा. हालांकि मेरठ और बागपत में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा.

बीजेपी ने मेरठ से अरुण गोविल को बनाया है उम्मीदवार

मेरठ में भाजपा ने इस बार रामानंद सागर कृत धारावाहिक ‘रामायण’ में राम की भूमिका निभाने के बाद विख्यात हुए अभिनेता अरुण गोविल को अपना उम्मीदवार बनाया है.उम्मीद है कि पीएम मोदी के साथ अरुण गोविल भी मंच साझा कर सकते हैं. इसके अलावा रालोद मुखिया चौधरी जयंत सिंह भी भाजपा के साथ मंच साझा करेंगे.बता दें, जाट बहुल पश्चिम उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोकदल का प्रभाव है और अभी हाल ही में रालोद एनडीए का हिस्सा बना है. भाषा इनपुट से साभार

Also Read: I.N.D.I.A Rally: ‘लोकतंत्र बचाओ’ रैली नहीं, बल्कि ‘परिवार बचाओ’ रैली है, बीजेपी का ‘इंडिया’ गठबंधन पर कटाक्ष

Next Article

Exit mobile version