26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन्मदिन पर काफी व्यस्थ रहेगा पीएम मोदी का शेड्यूल, चार कार्यक्रम के भाषणों में दिखेगी विविध भारत की झलक

अपने जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी चार महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में मौजूद रहेंगे. अपने 72वें जन्मदिन पर पीएम मोदी वन्यजीव और पर्यावरण से लेकर महिला सशक्तिकरण, कौशल व युवा विकास और भावी पीढ़ी की अवसंरचना से जुड़े चार कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे.

PM Modi Birthday: 17 सितंबर को पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया जाएगा. प्रदेश और जिला बीजेपी पीएम मोदी के जन्मदिन को लेकर जोर शोर से तैयारी कर रही हैं. हालांकि अपने जन्मदिन के मौके पर खुद पीएम मोदी का शेड्यूल काफी व्यस्त होगा. अपने जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी चार महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में मौजूद रहेंगे. अपने 72वें जन्मदिन पर पीएम मोदी वन्यजीव और पर्यावरण से लेकर महिला सशक्तिकरण, कौशल व युवा विकास और भावी पीढ़ी की अवसंरचना से जुड़े चार कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे.

अपने जन्मदिन के मौके पर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे. यहां पर पीएम मोदी नामीबिया से भारत लाए गए चीतों को कुनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ेंगे. बता दें, नामीबिया से 8 चीतों को लाया गया है. जिसे पीएम मोदी कूना नेशनल पार्क में छोड़ेंगे. इस दौरान पीएम मोदी देश से वन्य जीव संरक्षण व पर्यावरण पर भी चर्चा करेंगे.

स्वयं सहायता समूह के एक सम्मेलन में करेंगे शिरकत: वन्य जीव संरक्षण व पर्यावरण पर चर्चा के बाद पीएम मोदी श्योपुर जिले के कराहल में स्वयं सहायता समूह के एक सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे. सेल्फ हेल्प ग्रुप्स के कार्यक्रम को संबोधित कर पीएम मोदी महिला सशक्तिकरण पर भी बात करेंगे.

इसके बाद पीएम मोदी विश्वकर्मा जयंती के मौके पर आईटीआई के छात्रों के पहले दीक्षांत समारोह को भी संबोधित करेंगे. कार्यक्रम में 40 लाख छात्र शामिल हो रहे हैं.  

17 सितंबर की शाम को पीएम मोदी नेशनल लॉजिस्टिक पॉलिसी को भी लांच करेंगे. राष्ट्रीय लॉजिस्टिक नीति के तहत आयोजित कार्यक्रम में लॉजिस्टिक कॉस्ट घटाने और रोजगार को बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा. बता दे भारत में लॉजिस्टिक लागत काफी ज्यादा है. लॉजिस्टिक पॉलिसी लांच हो जाने से उत्पादों के आवागमन से जुड़ी व्यवस्था को संचालित करने करने में काफी मदद मिलेगी.
भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें