13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi Birthday Special: पीएम मोदी के 10 साल, 10 बड़े फैसले

PM Modi Birthday Special: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उन्हें देश-दुनिया से ढेर सारी बधाईयां मिल रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार सत्ता की बागडोर संभाली है और ऐसा कर उन्होंने पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

PM Modi Birthday Special: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कड़े फैसले लेने के लिए जाने जाते हैं. पिछले10 साल के कार्यकाल में पीएम मोदी ने कई ऐसे फैसले लिए, जिसने देश की दशा और दिशा ही बदल डाली. पीएम मोदी को इन्हीं फैसलों ने विश्व का सबसे लोकप्रिय नेता बना दिया है. पीएम मोदी की पहचान भारत के सबसे सशक्त प्रधानमंत्री के रूप होती है. उन्होंने सबसे पहले 2014 में केंद्र की सत्ता संभाली. उनके पहले पांच साल को लोगों ने काफी पसंद किया और 2019 में और भी सशक्त बनाकर लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठाया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कई ऐतिहासिक फैसले लिए. तो पीएम मोदी के जन्मदिन पर आइये उनके ऐसे 10 बड़े फैसलों के बारे में जानें, जिसे हमेशा याद रखा जाएगा.

राम मंदिर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे बड़ी उपलब्धियों की अगर चर्चा की जाएगी, तो उसमें सबसे पहले अयोध्या राम मंदिर निर्माण की होगी. मोदी के नेतृत्व में राम मंदिर का निर्माण हुआ. 550 साल के बाद जब सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया, तो मोदी सरकार ने राम मंदिर निर्माण की दिशा में तेजी से काम किया और 22 जनवरी 2024 को राम लला अपने गर्भगृह में विराज गए. यही नहीं मोदी जी ने अपने कार्यकाल में काशी विश्वनाथ में कॉरिडोर का निर्माण भी कराया.

तीन तलाक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल की दूसरी सबसे बड़ी उपलब्धि और साहसिक कदम की अगर चर्चा की जाएगी, तो उसमें तीन तलाक की बात जरूर आएगी. मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक के दंश से आजादी दिलाई. उस समय के कानून मंत्री रहे रविशंकर प्रसाद ने 21 जून, 2019 को लोकसभा में मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) बिल, 2019 पेश किया था. मोदी सरकार ने इसे कानून का रूप दे दिया और तीन तलाक की प्रथा समाप्त कर इसमें सजा का प्रावधान भी बनाया. इस फैसले ने मोदी को और भी सशक्त बनाया.

अनुच्छेद 370

नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के तीसरे सबसे ऐतिहासिक फैसले की बात करें, तो जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाना रहा है. धारा 370 से जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा मिला हुआ था. देश में रहते हुए भी वहां का अलग शासन और झंडा हुआ करता था. लेकिन मोदी सरकार के इस फैसले के बाद विशेष दर्जा समाप्त हो गया और उसे केंद्रशासित राज्य बना दिया गया.

महिला आरक्षण बिल

मोदी सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए लोकसभा और राज्य विधानसभा में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण की सौगात दी. इस फैसले के बाद लोकसभा और राज्य विधानसभा में महिलाओं की भागीदारी अधिक दिखेगी.

स्वच्छ भारत अभियान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में स्वच्छता को लेकर बड़े अभियान की शुरुआत की, जिसे उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान का नाम दिया. मोदी ने इसकी शुरुआत 2 अक्टूबर 2014 से की थी. जिसे उन्होंने जनआंदोलन का रूप दे दिया. इस अभियान का परिणाम है कि देश खुले में शौच से पूरी तरह मुक्त को चुका है. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस अभियान की वजह से 70 हजार नवजातों की जान बच गई.

नमामि गंगे

गंगा नदी के प्रदूषण को समाप्त करने और नदी को पुनर्जीवित करने के लिए मोदी सरकार ने नमामि गंगे योजना की शुरुआत की. इस योजना की वजह से गंगा और अन्य नदियों का अस्तित्व आज भी कायम है.

वन रैंक, वन पेंशन’ (OROP)

मोदी सरकार ने वन रैंक वन पेंशन को मंजूरी देकर पूर्व सैनिकों को बड़ी राहत दी. वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) योजना के तहत, समान रैंक और समान अवधि की सेवा करने वाले सशस्त्र बलों के जवानों को एक जैसी पेंशन दी जाती है.

जन धन योजना

जन धन योजना भी नरेंद्र मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धी के रूप में जाना जाता है. इस योजना को अपना खाता भाग्य विधाता कहा गया. अगर यह मंत्र दिया गया, तो गलत नहीं है. क्योंकि इस योजना की वजह से लाखों की संख्या में ऐसे गरीबों का खाता खुल गया, जो कभी बैंक की दहलीज नहीं पार कर पाए थे. उन्हें बैंक में जाने से भय होता था. लेकिन इस योजना ने गरीबों को बैंक से जोड़ा और उनका खाता खुलवाया. इस योजना की वजह से लोगों में बचत की आदत बनी.

आयुष्मान भारत योजना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत कर करोड़ों भारतीयों को बड़ी राहत दी. इस योजना के तहत लोग पांच लाख रुपये तक फ्री में इलाज करा पा रहे हैं. 2024 में तीसरी बार सत्ता में आने के बाद पीएम मोदी ने 70 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज की घोषणा कर दी.

पीएम किसान सम्मान निधि

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ने देश के किसानों को बड़ी राहत दी है. इस योजना के तहत किसानों को साल में तीन बार दो-दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. इस योजना के तहत किसानों के बैंक खाते में हर साल 6 हजार रुपये दिए जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें