15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi Birthday Wishes: सीएम योगी ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई

PM Modi Birthday Wishes Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को यानी आज जन्मदिन है. पीएम मोदी 73 साल के हो गये हैं. प्रधानमंत्री के जन्मदिन को खास बनाने के लिए बीजेपी की ओर से देशभर में कई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें प्रभात खबर के साथ.

लाइव अपडेट

सीएम योगी ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को उनके जन्मदिन पर रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ समेत अनेक प्रमुख नेताओं ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री आज 73 साल के हो गए. प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, मां भारती के परम उपासक, 'नए भारत' के शिल्पकार, 'विकसित भारत' के स्वप्नद्रष्टा, 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के प्रति संकल्पित, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई!

पीएम मोदी को जन्मदिन की सीएम अशोक गहलोत ने दी बधाई

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना की है. मिश्र ने अपने बधाई संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व से विश्व भर में भारत का गौरव बढ़ा है. भारत तेजी से महाशक्ति की ओर अग्रसर होता प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक्स पर कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. ईश्वर आपको स्वस्थ, सुखी व सुदीर्घ जीवन प्रदान करें.

पीएम मोदी ने मेट्रो में की यात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारका सेक्टर 21 से नए मेट्रो स्टेशन 'यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25' तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का उद्घाटन करने के बाद मेट्रो में यात्रा की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नये मेट्रो एक्सप्रेस लाइन का किया उद्घाटन,

अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं दीं. केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं... मैं आपके बेहतर स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करता हूं...

पीएम मोदी ने पीएम विश्वकर्मा’ योजना का शुभारंभ किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कारीगरों, शिल्पकारों तथा पारंपरिक कौशल से जुड़े लोगों के लिए 13,000 करोड़ रुपये की ‘पीएम विश्वकर्मा’ योजना का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ‘पीएम विश्वकर्मा’ योजना से पारंपरिक कारीगरों तथा शिल्पकारों के 30 लाख परिवार लाभान्वित होंगे.

परियोजना की लागत 5,400 करोड़ रुपये

प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के द्वारका में ‘इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर’ यानी ‘यशोभूमि’ के पहले चरण का उद्घाटन किया. इस परियोजना की लागत 5,400 करोड़ रुपये है.

पीएम मोदी ने 'यशोभूमि' कहे जाने वाले इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर को राष्ट्र को किया समर्पित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'यशोभूमि' कहे जाने वाले इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर को राष्ट्र को समर्पित किया.

पीएम मोदी ने कठिन समय में देश का नेतृत्व किया

पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर, शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा, ...मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करता हूं...उन्होंने कठिन समय में देश का नेतृत्व किया है...आज कई हैं देश के सामने मणिपुर, कश्मीर, महंगाई और बेरोजगारी जैसी चुनौती है....आने वाले साल में भी उन्हें कई परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा...मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि जब तक वह हैं, उन्हें इन मुद्दों से निपटने की शक्ति दें सत्ता में..

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं दीं. खरगे ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं. उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना करता हूं...वहीं, राहुल ने 'एक्स' पर लिखा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं...

मेट्रो से द्वारका सेक्टर 25 स्थित यशोभूमि जा रहे हैं पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारका सेक्टर 21 से यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का उद्घाटन करने से पहले दिल्ली मेट्रो में यात्रा की.

दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का उद्घाटन पीएम मोदी ने किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारका सेक्टर-21 से यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का उद्घाटन किया.

सिक्किम के मुख्यमंत्री तमांग ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं

सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं दीं. तमांग ने प्रधानमंत्री के 73वें जन्मदिन के मौके पर उनके अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाली की कामना की, ताकि वह भारत को उज्ज्वल एवं समृद्ध भविष्य की ओर ले जा सकें. उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, "इस विशेष दिन पर, मैं सिक्किम के लोगों की तरफ से आपको (मोदी को) हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहता हूं. आपका नेतृत्व हमारे देश की नियति को आकार देने में सहायक रहा है। हमारे देश की भलाई के लिए आपका समर्पण वास्तव में सराहनीय है. तमांग ने कहा, आपकी (मोदी की) दूरदर्शिता और अथक प्रयासों ने देश पर एक अमिट छाप छोड़ी है। हम आपको अपने नेता के रूप में पाकर आभारी हैं. उन्होंने लिखा, देश की जनता आपको प्रधानमंत्री के रूप में पाकर गौरवान्वित है। हम आपके शानदार नेतृत्व में निरंतर प्रगति और विकास की कामना करते हैं.

बोले नीतीश कुमार- हैपी बर्थडे मोदी जी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने एक्स पर लिखा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं... उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना है.

अगला जन्मदिन मोदी पूर्व प्रधानमंत्री के रूप में मनाएंगे

पीएम मोदी के जन्मदिन पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि वह इस जन्मदिन को प्रधानमंत्री के रूप में मना सकते हैं, मैं उनके स्वास्थ्य और खुशी की कामना करता हूं...लेकिन अगला जन्मदिन वह पूर्व प्रधानमंत्री के रूप में मनाएंगे..

प्रह्लाद जोशी ने दी शुभकामनाएं

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी को लंबी आयु और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करें. गरीबों को बिना भ्रष्टाचार के सीधे योजनाओं का लाभ प्रधानमंत्री मोदी ने पहुंचाया है. लोगों की सेवा ऐसे ही आगे करने के लिए भगवान उन्हें बल दे। मैं उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूं.

बोले अधीर रंजन चौधरी- हैपी बर्थडे मोदी जी

नए संसद भवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मैं देश के प्रधानमंत्री को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.

बच्चे पीएम मोदी की तरह हुए तैयार

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 73वां जन्मदिन मनाने के लिए बच्चे पीएम मोदी की तरह तैयार हुए. इसका वीडियो सामने आया है. आपको बता दें कि रविवार को 'विश्वकर्मा जयंती' होने के कारण मोदी अपनी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'पीएम विश्वकर्मा' की भी शुरुआत करेंगे, जिसका मकसद कारीगरों और शिल्पकारों के अलावा पारंपरिक व्यवसायों से जुड़े लोगों की मदद करना है.

राष्ट्रपति मुर्मू सहित अन्य ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 73 साल के हो गए और उनके जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और अन्य गणमान्य व्यक्तियों एवं नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं. बीजेपी अपने प्रमुख नेता के जन्मदिन को चिह्नित करने के लिए कई कल्याणकारी पहलों के साथ समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंच बनाने के लिए रविवार से आगामी दो अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती तक 'सेवा पखवाड़ा' शुरू करेगी. प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि वह कामना करती हैं कि मोदी अपनी दूरदर्शिता और मजबूत नेतृत्व से 'अमृत काल' के दौरान हर क्षेत्र में भारत के विकास का मार्ग प्रशस्त करें.

गृह मंत्री अमित शाह ने दी बधाई

गृह मंत्री अमित शाह ने मोदी को नये भारत का वास्तुकार बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की प्राचीन विरासत के आधार पर एक भव्य और आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव रखी है. शाह ने कहा कि पार्टी संगठन हो या सरकार, हमें मोदी जी से हमेशा राष्ट्रहित के सर्वोपरि होने की प्रेरणा मिलती है. उन्होंने कहा कि वह ऐसे अद्वितीय नेता के नेतृत्व में देश की सेवा करने का अवसर मिलना अपना सौभाग्य मानते हैं.

जे पी नड्डा ने दी बधाई

बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारतीय संस्कृति की वैश्विक प्रतिष्ठा, लोगों के बहुआयामी विकास और राष्ट्र की सार्वभौमिक प्रगति को मूर्त रूप दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, हमारा 'अंत्योदय' (सबसे वंचित लोगों का उत्थान) मिशन हर गांव और समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुंच गया है और एक विकसित भारत के संकल्प का मंत्र बन गया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मोदी ने न केवल भारत को एक नयी पहचान दी है, बल्कि दुनिया में उसका कद और प्रतिष्ठा भी बढ़ाई है. उन्होंने मोदी के अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए कहा, ''प्रधानमंत्री ने भारत के विकास को नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाया है.''

आज अपने जन्मदिन पर ‘यशोभूमि’ का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नयी दिल्ली के द्वारका में ‘यशोभूमि’ नामक इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर का पहला चरण राष्ट्र को समर्पित करेंगे. आज पीएम मोदी का जन्मदिन भी है. देश में बैठकों, सम्मेलनों और प्रदर्शनियों की मेजबानी के लिए विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा बनाने का प्रधानमंत्री मोदी का विजन है. द्वारका में ‘यशोभूमि’ के निर्माण से इस कवायद को बल मिलेगा. यह प्रोजेक्ट 8.9 लाख वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में फैला है. इनमें से 1.8 लाख वर्ग मीटर में बनी ‘यशोभूमि’ दुनिया का सबसे बड़ा इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर है. इस सेंटर में मुख्य सभागार, ग्रैंड बॉलरूम सहित 15 सम्मेलन कक्ष और 13 बैठक कक्ष शामिल हैं. इनमें एक साथ 11,000 लोग बैठ सकते हैं. कन्वेंशन सेंटर में देश का सबसे बड़ा एलइडी मीडिया अग्रभाग है.

'स्वच्छता लीग मैराथन' को हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परेड ग्राउंड से 'स्वच्छता लीग मैराथन' को हरी झंडी दिखाई. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मोदी जी ने प्रधानमंत्री के रूप में काम करते हुए देश को अनेकों उपलब्धियां दी हैं. आज पूरे विश्व में भारत का मान-सम्मान, पहचान हर दिशा में बढ़ी है.

प्रधानमंत्री मोदी का 73वां जन्मदिन आज, नितिन गडकरी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री मोदी आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस अवसर पर बीजेपी सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम शुरू करेगी. इस बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है.

पीएम मोदी के जन्मदिन पर यूपी में तैयार किया गया 1.25 KM लंबा बर्थडे कार्ड

लखनऊ में विशेष रूप से सक्षम लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से पहले 1.25 किमी लंबा जन्मदिन कार्ड तैयार किया.

पीएम मोदी के जन्मदिन पर सूरत में ऑटो-रिक्शा चालकों ने ग्राहकों को दिया विशेष छूट

17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से पहले सूरत में ऑटो-रिक्शा चालकों ने ग्राहकों को विशेष छूट देने की घोषणा की. गुजरात के विधायक पूर्णेश ने बताया, 1000 ऑटो-रिक्शा चालकों ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर 30% छूट की घोषणा की है. मैं 73 ऑटो-रिक्शा चालकों को धन्यवाद देना चाहता हूं जो पीएम मोदी के 73वें जन्मदिन पर 100% छूट दे रहे हैं.

PM Modi Birthday Wishes Live: क्या आप जानते हैं पीएम मोदी का पंसदीदा फल कौन है?

पीएम मोदी राजनीति के अलावा अक्सर किसी न किसी कारण से चर्चा में रहते हैं. उनके जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको उपके फूड लव के बारे में बता रहे हैं. उनका सबसे पसंदीदा फल आम है. बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने कुछ साल पहले पीएम मोदी का खास इंटरव्यू किया था. जिसमें पीएम मोदी ने खुलासा किया था उनका पंसदीदा फल आम है. उन्होंने बताया था कि बचपन में वो पेड़ों से आम तोड़कर खाया करते थे.

PM Modi Birthday Wishes Live: मोदी ‘पीएम विश्वकर्मा’ योजना की शुरुआत करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर कारीगरों और शिल्पकारों के पारंपरिक कौशल को बढ़ावा देने वाली ‘पीएम विश्वकर्मा’ योजना की शुरुआत करेंगे.

PM Modi Birthday Wishes Live: मेट्रो एक्सप्रेस लाइन का भी पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन पर दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के द्वारका सेक्टर 25 तक किये गए विस्तार का भी उद्घाटन करेंगे.

PM Modi Birthday Wishes Live: प्रधानमंत्री मोदी आईआईसीसी का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन पर राष्ट्रीय राजधानी के द्वारका इलाके में ‘यशोभूमि’ नामक इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (आईआईसीसी) के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे.

PM Modi Birthday Wishes Live: 30 हजार बच्चियों को बीजेपी देगी खास गिफ्ट

गुजरात बीजेपी इकाई ने फैसला लिया है कि 30 हजार स्कूली छात्राओं का बैंक खाता खोला जाएगा. गुजरात बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 30 हजार बच्चियों का बैंक अकाउंट खोला जाएगा. पीएम मोदी के बर्थडे पर सभी बच्चियों का बैंक खाता खोला जाएगा. ताकि वो सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ उठा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें