Loading election data...

PM Modi ने शिंकुन ला सुरंग टनल प्रोजेक्ट का पहला विस्फोट किया, जानें क्या है इसकी खासियत?

PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शिंकुन ला सुरंग (टनल) परियोजना का पहला विस्फोट किया। उन्होंने कहा कि यह सुरंग हिमाचल प्रदेश के लाहौल घाटी को लद्दाख के जांस्कर घाटी से जोड़ेगी।

By Aman Kumar Pandey | July 26, 2024 12:13 PM
an image

PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर शामिल होने के लिए आज लद्दाख के वॉर मेमोरियल पहुंचे. पीएम मोदी ने कारगिल युद्ध स्मारक पर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया. इसके बाद उन्होंने वर्चुअली लद्दाख में शिंकुन ला सुरंग (टनल) परियोजना का पहला विस्फोट किया। इसी के साथ 4.1 किमी लंबा शिंकुन ला टनल का निर्माण कार्य शुरु हो गया। इस सुरंग का निर्माण 15,800 फीट की ऊंचाई पर हो रहा है.

दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग

शिंकुन ला टनल के निर्माण का कार्य जब पूरा होगा. तब ये दुनिया की सबसे ऊंची  सुंरग (जो चीन में है 15590 फीट की ऊंचाई) को पछाड़ कर नंबर वन की पोजीशन ले लेगी. इस सुरंग की सबसे बड़ी बात यह है कि इस पर तोप और मिसाइल का भी असर नहीं होगा. समारोह के पीएम मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लद्दाख के उपराज्यपाल ब्रिगेडियर (डॉ.) बीडी मिश्रा (सेवानिवृत्त), सीडीएस अनिल चौहान समेत तीनों सेना प्रमुख भी मौजूद थे.

क्या है शिंकुन ला सुरंग की खासियत? 

इसकी खासियत यह है कि ये एक ट्विन-ट्यूब डबल लेन सुरंग होगी. जिसमें हर 500 मीटर की दूरी पर क्रॉस रोड होगा. इसमें सुपरवाइजरी कंट्रोल और डेटा अधिग्रहण प्रणाली (एससीएडीए) के साथ-साथ फायर ब्रिगेड, मैकेनिकल वेंटिलेशन, और कम्युनिकेशन सिस्टम्स भी शामिल हैं.

Also Read: Akhilesh Yadav की इस मुस्लिम सांसद ने हिंदू भक्तों के लिए सरकार से की ऐसी मांग, दंग रह गई बीजेपी

Exit mobile version