13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anant and Radhika Wedding: अनंत-राधिका को आशीर्वाद देने पहुंचे पीएम मोदी, नवदंपति को दिया खास तोहफा

Anant and Radhika Wedding: एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति और दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी विवाह बंधन में बंध चुके हैं. शुक्रवार को उनकी शादी उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट से हुई.

Anant and Radhika Wedding: नवविवाहित अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को आशीर्वाद देने के लिए अंबानी परिवार ने खास समारोह का आयोजन शनिवार को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में किया. इस समारोह में देश-विदेश की मशहूर हस्तियों ने शिरकत की. लेकिन समारोह की रौनक तब बढ़ गई, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अनंत और राधिका को आशीर्वाद देने पहुंचे.

मुकेश अंबानी ने पीएम मोदी का किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को आशीर्वाद देने के लिए जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचे तो समारोह में मौजूद सभी हस्तियां खड़े हो गए. मुकेश अंबानी ने खुद पीए मोदी का स्वागत किया. पीएम मोदी ने शनिवार को मुंबई में 29000 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

पीएम मोदी ने अनंत-राधिका को दिया तोहफा

पीएम नरेंद्र मोदी ने समारोह में शामिल होकर अनंत-राधिका को आशीर्वाद दिया और तोहफे भी दिए. इस दौरान नवदंपति ने पीएम मोदी के पैर छूकर आशीर्वाद लिए. उसके बाद प्रधानमंत्री ने दोनों का खास तोहफा दिया.

अनंत-राधिका के शुभ आशीर्वाद समारोह में शामिल हुए स्टार

अनंत-राधिका के शुभ आशीर्वाद समारोह में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहिद कपूर और माधुरी दीक्षित समेत देश-विदेश की मशहूर हस्तियों ने शिरकत की. समारोह में अमेरिकी रियलिटी टीवी कलाकार किम करदाशियां और उनकी बहन क्लो करदाशियां भी शामिल हुईं. अमिताभ बच्चन रंग-बिरंगा कुर्ता-पायजामा और शॉल ओढ़कर समारोह में पहुंचे. इस दौरान, उनकी नातिन नव्या नंदा और दामाद निखिल नंदा भी साथ थे.

करदाशियां बहनों ने मनीष मल्होत्रा ​​द्वारा डिजाइन किए गए परिधान और आभूषणों को पहना

करदाशियां बहनों ने शनिवार के कार्यक्रम के लिए एक बार फिर मनीष मल्होत्रा ​​द्वारा डिजाइन किए गए परिधान और आभूषणों को चुना. किम ने सुंदर कढ़ाईदार साड़ी पहन रखी थी जबकि क्लो गुलाबी लहंगा चोली में नजर आईं. अभिनेता अर्जुन कपूर बंदगला सूट पहनकर समारोह में पहुंचे. फिल्म निर्माता करण जौहर अपने दोस्त और ‘धर्मा प्रोडक्शंस’ बैनर के सीईओ अपूर्व मेहता के साथ नजर आए. माधुरी दीक्षित नेने अपने पति श्रीराम नेने के साथ पहुंचीं और रजनीकांत भी अपनी पत्नी लता के साथ दिखाई दिये.

ये कलाकार भी समारोह में हुए शामिल

शाहरुख खान, अजय देवगन, वेंकटेश, जैकी श्रॉफ, हेमा मालिनी, काजल अग्रवाल, विधु विनोद चोपड़ा, सुनील शेट्टी, शाहिद कपूर, सारा अली खान, रश्मिका मंदाना, शनाया कपूर, दिशा पटानी, पुनीत मल्होत्रा, संजय दत्त पत्नी मान्यता दत्त के साथ आशीर्वाद समारोह में शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें