12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Galwan : गलवान घाटी में चीन की घुसपैठ पर चुप्पी तोड़िए प्रधानमंत्री मोदी जी-राहुल गांधी ने किया ट्‌वीट

कांग्रेस सहित सभी विपक्षी पार्टियां पूर्वी लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में चीनी घुसपैठ को लेकर लगातार मोदी सरकार पर हमला कर रही हैं.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज गलवान घाटी में चीन की घुसपैठ को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मसले पर अपनी चुप्पी तोड़ें.

कांग्रेस सहित सभी विपक्षी पार्टियां पूर्वी लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में चीनी घुसपैठ को लेकर लगातार मोदी सरकार पर हमला कर रही हैं.

पीटीआई न्यूज एजेंसी के हवाले से यह खबर आयी है कि राहुल गांधी ने ट्वीट किया है कि क गलवान पर हमारा तिरंगा अच्छा लग रहा है. चीन को जवाब देना चाहिए. मोदी जी, चुप्पी तोड़ें.

गौरतलब है कि इससे पहले राहुल गांधी ने अरुणाचल प्रदेश में चीन द्वारा 15 स्थानों के नाम बदले जाने का विरोध करते हुए सरकार पर निशाना साधा था.

ज्ञात हो कि चीन ने गलवान घाटी में 15/16 जून 2020 की रात को घुसपैठ की कोशिश की थी, जिसका जवाब भारतीय सैनिकों ने मजबूती से दिया था और चीनियों को खदेड़ दिया था. इसमें भारत के 20 जवान शहीद हुए थे और चीन को भी काफी नुकसान उठाना पड़ा था.

Also Read: CoWIN ऐप पर रिकॉर्ड रजिस्ट्रेशन, 15 से 18 साल के साढ़े 6 लाख से भी अधिक टीन एजर्स ने बुक कराया स्लॉट

भारतीय रक्षा बलों ने खुद को लद्दाख क्षेत्र में काफी मजबूत कर लिया है साथ ही इस इलाके में सरकार ने कनेक्टिविटी को भी काफी बढ़ा दिया है. सीमा सड़क संगठन ने जोजिला दर्रा से लेकर दुनिया की नयी सबसे ऊंची मोटर योग्य सड़क उमलिंग ला, मार्समिक ला, खारदुंग ला तक ऐसी सड़कें तैयार की हैं, जिनकी वजह से साल भर सैनिकों की आवाजाही हो सकेगी. साथ ही सेना को आवश्यक सामग्री पहुंचाने में भी किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें