Loading election data...

Gujarat Election 2022: PM मोदी के भाई का दावा- गुजरात में BJP बड़ी ताकत, AAP का नामोनिशान नहीं

Gujarat Assembly Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने गुजरात की सत्ता में बीजेपी की दोबारा से वापसी का दावा करते हुए कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (AAP) को लेकर बड़ा बयान दिया है.

By Samir Kumar | November 14, 2022 4:23 PM

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख के नजदीक आने के साथ सियासी बयानबाजी का सिलसिला तेज हो गया है. सभी प्रमुख सियासी दलों के दिग्गज नेता अपनी पार्टी की जीत को लेकर अलग-अलग तरीके से दावा कर रहे है. इन सबके बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने गुजरात की सत्ता में बीजेपी की दोबारा से वापसी की बात कहते हुए कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (AAP) को लेकर बड़ा बयान दिया है.

गुजरात में बनेगी बीजेपी की सरकार: प्रह्लाद मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के भाई प्रह्लाद मोदी ने रविवार को कहा कि गुजरात में केवल दो ही प्रमुख पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस हैं और इस बार के चुनाव में भी मुख्य मुकाबला इन्हीं दोनों दलों के बीच में देखने को मिलेगा. आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए प्रह्लाद मोदी ने कहा कि गुजरात में तीसरी किसी पार्टी का नामोनिशान नहीं है. उन्होंने साथ ही कहा कि गुजरात में कांग्रेस पार्टी शून्य पर आ गई है और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पूरी ताकत के साथ राज्य में सरकार बनाने जा रही है.

2024 में केंद्र में भी बनेगी बीजेपी की सरकार

बाराबंकी में मीडिया से बात करते हुए प्रह्लाद मोदी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की गुजरात चुनाव में कोई भी संभावना नहीं है. बाराबंकी आने के कारणों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता सुमित सिंह से हमारा पारिवारिक संबंध है. उन्होंने यह भी कहा कि देश की जनता को अपनी पसंद का प्रधानमंत्री मिला है और 2024 में भी बीजेपी केंद्र में सरकार बनाएगी. उल्लेखनीय है कि गुजरात में इस बार 182 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान होने वाले हैं. पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर और दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा. वहीं, हिमाचल चुनाव के साथ ही गुजरात के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे.

Also Read: Gujarat Election: सूरत में ओवैसी की चुनावी सभा में ‘मोदी-मोदी’ के लगे नारे, युवाओं ने दिखाए काले झंडे

Next Article

Exit mobile version