Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव से पहले जुबानी जंग तेज हो चली है. इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी यानी ‘आप’ के चुनावी रण में उतरने के बाद मुकाबला रोचक हो चला है. पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार सत्ता रूढ़ दल भाजपा पर करारा प्रहार कर रहे हैं. इस बीच पीएम मोदी के द्वारा गुजरात में भाजपा के कार्यकर्ताओं को कांग्रेस के ‘चुपचाप’ प्रचार करने के खिलाफ आगाह किये जाने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आयी है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि क्या मोदी गुजरात की मुख्य विपक्षी पार्टी के लिए प्रचार करने में जुट गये हैं. यहां चर्चा कर दें कि गुजरात के वल्लभ विद्यानगर में सोमवार को एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के ‘षड्यंत्र’ से मुकाबले के लिए भाजपा की चुनावी रणनीति में थोड़े बदलाव की आवश्यकता है. पीएम मोदी ने अपने भाषण में यह भी कहा कि ऐसा लगता है कि कांग्रेस ने इस बार गुजरात में अपनी रणनीति में बदलाव किया है. गौर हो कि गुजरात में अगले कुछ महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं.
Is the Prime Minister campaigning for Congress in Gujarat? https://t.co/ijvvaPS3k3
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 10, 2022
‘आप’ के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि क्या प्रधानमंत्री गुजरात में कांग्रेस के लिए प्रचार कर रहे हैं. केजरीवाल के इस ट्वीट पर लगातार प्रतिक्रिया आ रही है. जहां कुछ लोग भाजपा पर हमलावर हैं. वहीं कुछ लोग केजरीवाल की पार्टी पर कटाक्ष कर रहे हैं.
Also Read: Gujarat Election 2022: साणंद सीट पर भाजपा का खेल बिगाड़ेगी ‘आप’ ? इस उम्मीदवार को उतारा मैदान में
इससे पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि खबर मिली है कि गुजरात के हर जिले में भाजपा एक एक केंद्रीय मंत्री या किसी मुख्यमंत्री की ड्यूटी लगा रही है…बाप रे! इतना डर? आगे उन्होंने लिखा कि ये डर आम आदमी पार्टी का नहीं है. ये डर गुजरात के लोगों का है जो भाजपा से बहुत नाराज़ थे और अब तेजी से “आप” का दामन थाम रहे हैं.