मानसून सत्र के दौरान NDA सांसदों से बात कर सकते हैं PM मोदी, जानें कारण
भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सांसदों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मानसून सत्र के दौरान बातचीत कर सकते है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी संसद के मौजूदा मानसून सत्र के दौरान अपने गठबंधन के सभी घटक दलों के सांसदों से मुलाकात कर सकते है.
PM Modi To Talk With NDA MPs : भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सांसदों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मानसून सत्र के दौरान बातचीत कर सकते है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी संसद के मौजूदा मानसून सत्र के दौरान अपने सभी घटक दलों के सांसदों से मुलाकात कर सकते है. साथ ही जानकारी यह भी है कि उनसे अलग-अलग मुलाकात के लिए सांसदों को 10 समूहों में बांटा गया है. हालांकि, इससे संबंधित कोई आधिकारिक जानकारी निकलकर सामने नहीं आयी है.
केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा पदाधिकारियों को समन्वय के लिए प्रभार
खबरों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम तौर पर सत्र के दौरान अलग-अलग राज्यों के भाजपा सांसदों से बातचीत करते हैं. सूत्रों ने कहा कि विभिन्न केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा पदाधिकारियों को समन्वय के लिए इन समूहों का प्रभार दिया गया है. उन्होंने कहा कि बैठकों में इन सांसदों के प्रतिनिधित्व वाले क्षेत्रों में विभिन्न विकास पहलों पर प्रस्तुति दी जाएगी, साथ ही बातचीत के दौरान 2024 के लोकसभा अभियान के विभिन्न पहलू भी सामने आ सकते हैं.
38 दलों ने 18 जुलाई को मोदी द्वारा संबोधित बैठक में भाग लिया
भाजपा ने चुनाव से पहले सहयोगियों तक अपनी पहुंच बढ़ा दी है, जिनमें से 38 दलों ने 18 जुलाई को मोदी द्वारा संबोधित एक बैठक में भाग लिया था. बता दें कि उस दिन एनडीए गठबंधन की एक बैठक आयोजित की गयी थी जिसमें गठबंधन के सभी 38 दल के नेताओं से शामिल होने की जानकारी दी गयी थी. इस बैठक के दौरान कई तस्वीरें ऐसी निकलकर सामने आ रही थी जिससे यह स्पष्ट होता नजर आ रहा है कि लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए को मजबूती प्रदान करने की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
Also Read: आखिर क्यों शुरू हुई मणिपुर में हिंसा? यहां जानें विस्तार से
लोकसभा चुनाव के लिए तैयार हो रही रणनीति
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई अन्य दलों से शीर्ष नेता मौजूद थे. वहीं, एक वीडियो भी उस वक्त जमकर चला जब बिहार के नेता चिराग पासवान को पीएम मोदी ने प्यार भरा नमस्कार किया और पीठ थपथपाई. ऐसे में सभी दलों को दुबारा एकजुट कर लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार की जा रही है.
वर्तमान मोदी सरकार का आखिरी मानसून सत्र
ऐसे में बैठक के बाद से वर्तमान मोदी सरकार का यह आखिरी मानसून सत्र है. वैसे में एनडीए के सभी घटक दलों के सांसदों के साथ अगर पीएम नरेंद्र मोदी की बैठक होती है तो क्या कुछ निकलकर सामने आता है यह आने वाला समय ही बता पाएगा. लेकिन, उम्मीद यही है कि देश में लोकसभा चुनाव को लेकर एक बार फिर एनडीए और मोदी की लहर चलाने के लिए चर्चा होगी, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री मोदी ही करेंगे.
Also Read: VIDEO : ‘महिलाओं से दुर्व्यवहार मामले में आरोपी को कड़ी सजा दिलाएंगे’, मणिपुर CM बीरेन सिंह का बयान
मानसून सत्र का पहला दिन हंगामे की भेंट चढ़ा
हालांकि, मानसून सत्र का पहला दिन पूरी तरह हंगामे की भेंट चढ़ गया. दोनों सदनों में मणिपुर हिंसा की गूंज सुनाई दी और पूर्वोत्तर के इस राज्य में करीब दो महीने से जारी हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान देने और उसके बाद चर्चा कराने की मांग को लेकर विपक्ष के हंगामे के कारण कामकाज नहीं हो सका. विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही एक बार और राज्यसभा की कार्यवाही दो बार के स्थगन के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गयी.