Ganesh Chaturthi 2022: PM मोदी ने कुछ इस तरह मनाया गणेश चतुर्थी उत्सव, देखें तस्वीरें
प्रधानमंत्री मोदी ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर ट्वीट किया, गणेश चतुर्थी की ढेरों शुभकामनाएं. भगवान श्री गणेश का आशीर्वाद हमेशा हमपर बना रहे. उन्होंने लिखा, किसी के मन में किसी के प्रति दुर्भावना न हो.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देशवासियों को गणेश चतुर्थी की बधाई दी और कामना की कि सदैव सद्भाव एवं भाईचारा बना रहे. मोदी ने अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगी पीयूष गोयल के निवास पर एक धार्मिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया.
प्रधानमंत्री मोदी ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर ट्वीट किया, गणेश चतुर्थी की ढेरों शुभकामनाएं. भगवान श्री गणेश का आशीर्वाद हमेशा हमपर बना रहे. उन्होंने लिखा, किसी के मन में किसी के प्रति दुर्भावना न हो. सदैव सद्भाव एवं भाईचारा बना रहे.
गणेश चतुर्थी के मौके पर पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जहां कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी एवं उद्योगपति सुनील भारती मित्तल भी वहां पूजा कार्यक्रम में पहुंचे.
गणेश चतुर्थी का त्योहार महाराष्ट्र समेत देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है. देशभर में हजारों भक्त गणेश उत्सव मनाते है. कोरोना काल के दौरान गणेश चतुर्थी उत्सव पर सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया था.
गणेश चतुर्थी के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी के अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सहित बड़े बड़े नेताओं ने बधाई दी. राष्टरपति ने ट्वीट में लिखा, विघ्नहर्ता और मंगलमूर्ति भगवान गणेश ज्ञान, सिद्धि और सौभाग्य के प्रतीक हैं. मेरी कामना है कि श्री गणेश के आशीर्वाद से सभी के जीवन में सुख,शांति और समृद्धि का संचार हो.
इनपुट- भाषा के साथ