कर्नाटक में बड़ी जीत के लिए PM Modi ने कांग्रेस को दी बधाई, कहा- मेरी शुभकामनाएं, वोटरों को भी दिया धन्यवाद

Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक में कांग्रेस की प्रचंड जीत पर पीएम मोदी ने कांग्रेस को बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कांग्रेस को लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने कर्नाटक चुनाव में बीजेपी नेताओं की कड़ी मेहनत करने के लिए भी सराहना की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2023 6:39 PM

Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक में हाथ को लोगों का ऐसा साथ मिला की बीजेपी और जेडीएस का सूपड़ा ही साफ हो गया. कांग्रेस ने प्रदेश में रिकॉर्ड जीत हासिल की है. कांग्रेस की शानदार जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कांग्रेस को शुभकामनाएं दीं. इस दौरान पीएम मोदी ने बीजेपी की सराहना करते हुए कहा कि पार्टी ने चुनाव में बड़ी मेहनत की.

पीएम मोदी ने की बीजेपी समेत वोटरों की सराहना: कांग्रेस की जीत पर पीएम मोदी ने पार्टी को बधाई दी है, साथ ही चुनाव में कड़ी मेहनत करने के लिए बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ उन लोगों की भी सराहना की है जिन्होंने वोट दिया. पीएम मोदी ने बीजेपी नेताओं की कड़ी मेहनत करने के लिए सराहना की है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस पार्टी को बधाई. लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए उन्हें मेरी शुभकामनाएं.

रंग लाई कांग्रेस की 5 गारंटी योजना: कांग्रेस ने कर्नाटक में सत्ता में आने के पहले दिन पांच गारंटी लागू करने का वादा किया है. इन वादों में सभी घरों (गृह ज्योति) को 200 यूनिट मुफ्त बिजली, हर परिवार की महिला मुखिया (गृह लक्ष्मी) को 2,000 रुपये मासिक सहायता, गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) के परिवार (अन्न भाग्य) के प्रत्येक सदस्य को 10 किलोग्राम चावल मुफ्त, बेरोजगार स्नातक युवाओं के लिए हर महीने 3,000 रुपये और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को दो साल के लिए 1500 रुपये (युवा निधि) और सार्वजनिक परिवहन बसों (शक्ति) में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version