Loading election data...

पीएम मोदी ने ईद पर अबू धाबी के वली अहद और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री को मुबारकबाद दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अबू धाबी के वली अहद (क्राउन प्रिंस) शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को ईद की मुबारकबाद दी

By Agency | May 25, 2020 9:59 PM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अबू धाबी के वली अहद (क्राउन प्रिंस) शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को ईद की मुबारकबाद दी. उन्होंने कोरोना वायरस महामारी के चलते उभर रही स्थिति पर चर्चा भी की.

मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मोहम्मद बिन जायद और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के लोगों को ईद की मुबारकबाद.” प्रधानमंत्री ने यूएई में भारतीय नागरिकों का सहयोग करने को लेकर वली अहद का शुक्रिया भी अदा किया, जो यूएई सशस्त्र बलों के उप सर्वोच्च कमांडर हैं. उन्होंने कहा, ‘‘भारत-यूएई सहयोग कोविड-19 चुनौती के दौरान और मजबूत हुआ है.

” प्रधानमंत्री हसीना के साथ अपनी चर्चा में मोदी ने उन्हें और बांग्लादेश के लोगों को ईद-उल-फितर की शुभकामना की. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘हमने चक्रवात अम्फान के प्रभाव के बारे में और कोविड-19 महामारी की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की. इस चुनौतीपूर्ण समय में बांग्लादेश को भारत की ओर से सहयोग जारी रखने की प्रतिबद्धता भी दोहराई.”

Next Article

Exit mobile version