19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी ने पुत्र बनकर मां की अंत्येष्टि की और फिर बंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर निभाया राजधर्म

मां हीरा बेन को मुखाग्नि देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजभवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पश्चिम बंगाल में 7,800 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और लोकार्पण से संबंधित पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

रांची/नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बेन का शुक्रवार की तड़के निधन हो गया. प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार की सुबह मां की अंत्येष्टि कर जहां अपने पुत्रधर्म का निर्वहन किया, वहीं मां को मुखाग्नि देने के बाद कोलकाता में पश्चिम बंगाल की पहले बंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर अपने राजधर्म का निर्वहन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साधारण पारिवारिक पृष्ठभूमि से निकलकर भारत का प्रधानमंत्री बनने के सफर में अपने जीवन को आकार देने में अपनी मां हीराबेन के प्रभाव और उनकी शिक्षा को गाहे-ब-गाहे हमेशा रेखांकित किया है. मां हीरा बेन को मुखाग्नि देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजभवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पश्चिम बंगाल में 7,800 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और लोकार्पण से संबंधित पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

शुक्रवार सुबह ट्वीटकर मां को बताया निष्काम कर्मयोगी

मां हीरा बेन के निधन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है.’ उन्होंने अपने ट्वीट में इस बात का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला, तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से.

अपने तय कार्यक्रम जारी रखें, यही सही मायने में हीरा बा को श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन के बाद उनके परिवार के सदस्यों ने श्रद्धांजलि देने वालों और दुआओं के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया. इसके साथ ही, उन्होंने लोगों से अपने तय कार्यक्रम को जारी रखने का अनुरोध करते हुए कहा कि यही सही मायने में हीरा बा को श्रद्धांजलि होगी. पारिवारिक सूत्रों ने मीडिया से कहा कि हम इस कठिन समय में दुआओं के लिए आप सभी का शुक्रिया अदा करते हैं. सभी से विनम्र निवेदन है कि वे दिवंगत आत्मा को याद करते हुए अपने तय कार्यक्रम और प्रतिबद्धताओं को जारी रखें. यही सही मायने में हीरा बा को श्रद्धांजलि होगी.

Also Read: PM Modi Mother Heeraben Death: नहीं रहीं पीएम मोदी की मां हीराबेन, 100 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
गुजरात के राजभवन से वर्चुअली बंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

मां हीरा बेन को मुखाग्नि देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजभवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पश्चिम बंगाल में 7,800 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और लोकार्पण से संबंधित पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. रेलवे परियोजनाओं के उद्घाटन समारोह के दौरान पीएम मोदी, जिसमें वे वर्चुअली शामिल हुए. प्रधानमंत्री मोदी ने कोलकाता में हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुझे पश्चिम बंगाल आना था, लेकिन निजी कारणों से मैं वहां नहीं आ सका. मैं बंगाल के लोगों से माफी मांगता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें