PM मोदी ने भारतीय नौसेना को समर्पित किए तीन नए युद्धपोत, आत्मनिर्भर भारत को मिली नई ताकत

PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि यह पहली बार है जब एक डिस्ट्रॉयर, एक फ्रिगेट, और एक सबमरीन को एक साथ कमीशन किया जा रहा है.

By Aman Kumar Pandey | January 15, 2025 2:08 PM

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्मी दिवस के अवसर पर आज भारतीय नौसेना डॉकयार्ड में तीन नए युद्धपोतों को राष्ट्र को समर्पित किया. ये युद्धपोत हैं- आईएनएस सूरत, आईएनएस नीलगिरि, और आईएनएस वाघशीर. इन युद्धपोतों के समर्पण से भारतीय समुद्री ताकत को बढ़ावा मिलेगा और ये आत्मनिर्भर भारत अभियान को मजबूती प्रदान करेंगे. प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कहा कि यह दिन भारतीय नौसेना की गौरवशाली इतिहास और भारत की समुद्री विरासत के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि यह पहली बार है जब एक डिस्ट्रॉयर, एक फ्रिगेट, और एक सबमरीन को एक साथ कमीशन किया जा रहा है. उन्होंने गर्व से बताया कि ये तीनों युद्धपोत ‘मेड इन इंडिया’ हैं और देश की आत्मनिर्भरता का प्रतीक हैं. छत्रपति शिवाजी महाराज को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि शिवाजी महाराज ने भारतीय नौसेना को नई शक्ति और दृष्टि प्रदान की थी और आज उनकी इस पावन धरती पर हम 21वीं सदी की नौसेना को सशक्त बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: रोहतास नगर विधानसभा सीट पर किसका पलड़ा भारी? बीजेपी आप या फिर कांग्रेस

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत आज पूरी दुनिया में, विशेष रूप से ग्लोबल साउथ में, एक विश्वसनीय और जिम्मेदार साथी के रूप में पहचाना जाता है. उन्होंने जोर दिया कि भारत विस्तारवाद में नहीं, बल्कि विकासवाद में विश्वास रखता है. उन्होंने बताया कि जल, थल, नभ, गहरा समुद्र या अंतरिक्ष, हर क्षेत्र में भारत अपने हितों की रक्षा कर रहा है और निरंतर सुधार किए जा रहे हैं.

प्रधानमंत्री ने भारतीय नौसेना की बहादुरी की भी सराहना की, जिन्होंने हाल के महीनों में हजारों लोगों की जान बचाई और लाखों डॉलर के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कार्गो को सुरक्षित किया. उन्होंने बताया कि इस योगदान से भारत के प्रति वैश्विक विश्वास बढ़ा है. अंत में, प्रधानमंत्री ने एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल के दौरान लिए गए बड़े निर्णयों का जिक्र करते हुए कहा कि देश के कोने-कोने में विकास तेज गति से पहुंच रहा है और हमारी नीतियां देश की जरूरतों के अनुसार बनाई गई हैं.

इसे भी पढ़ें: जेबरा ने पकड़ा मगरमच्छ का मुंह और जोर से काटा, देखें वीडियो

Next Article

Exit mobile version