राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर की थी ऐसी टिप्पणी, मानहानि मामले में सुनवाई आज
राहुल गांधी ने 2018 में राफेल फाइटर जेट के सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी की थी. जिसमें राहुल गांधी ने पीएम मोदी को कमांडर इन थीफ कहा था. इसी टिप्पणी को लेकर भाजपा समर्थक महेश श्रीश्रीमल ने शिकायत दर्ज करायी थी.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज मानहानि मामले में आज बंबई हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. 2018 में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उसी को लेकर कांग्रेस सांसद के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया गया था.
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर क्या दिया था बयान
दरअसल राहुल गांधी ने 2018 में राफेल फाइटर जेट के सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी की थी. जिसमें राहुल गांधी ने पीएम मोदी को कमांडर इन थीफ कहा था. इसी टिप्पणी को लेकर भाजपा समर्थक महेश श्रीश्रीमल ने शिकायत दर्ज करायी थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि राहुल गांधी की टिप्पणी से पीएम मोदी के समर्थकों की भावनाओं को आहत किया था.
पिछले साल कोर्ट ने राहुल गांधी को दी थी बड़ी राहत
पिछले साल पीएम मोदी मानहानि मामले में कोर्ट से राहुल गांधी को बड़ी राहत मिली थी. कोर्ट ने उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने व्यक्तिगत रूप से पेश होने से राहत दी थी.
राहुल गांधी के वकील ने मानहानि मामले को रद्द करने की मांग की थी
गौरतलब है कि पिछले साल राहुल गांधी के वकील ने कुशाल मोर ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें मामले को रद्द करने की मांग की थी. याचिका में कहा गया था कि राहुल गांधी ने टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लेकर की थी और शिकायतकर्ता पीड़ित पक्ष नहीं है.