21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी ने 70 हजार लोगों को बांटा नियुक्ति पत्र, कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टियों पर बोला हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेलो को संबोधित करते हुए कहा, आजादी कहा, आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान जब देश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है, सरकारी कर्मचारी के रूप में काम करने का अवसर मिलना बहुत सम्मान की बात है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेला में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 70000 लोगों को नियुक्ति पत्र बांटा. इस दौरान उन्होंने यूपीए की पिछली सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही जिन्हें नियुक्ति पत्र दी गयी, उन्हें भी संबोधित किया और कहा, सरकारी कर्मचारी के रूप में काम करने का अवसर मिलना सम्मान की बात है.

आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान देश आगे बढ़ रहा: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेलो को संबोधित करते हुए कहा, आजादी कहा, आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान जब देश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है, सरकारी कर्मचारी के रूप में काम करने का अवसर मिलना बहुत सम्मान की बात है. इस देश के लोगों ने देश को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है. पीएम मोदी ने कहा, अगले 25 साल भारत के लिए महत्वपूर्ण हैं. पीएम मोदी ने बधाई देते हुए कहा, जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र मिल रहे हैं उनके लिए यह यादगार दिन है लेकिन साथ-साथ देश के लिए भी यह बहुत ऐतिहासिक दिवस है. 1947 में आज के ही दिन(22 जुलाई) तिरंगे को संविधान सभा द्वारा वर्तमान स्वरूप में स्वीकार किया गया था.

पीएम मोदी ने पूर्व की सरकार पर बोला हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेले को संबोधित करते हुए पूर्व की यूपीए सरकार पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने कहा, ‘फोन बैंकिंग’ घोटाला पिछली सरकार के सबसे बड़े घोटालों में एक था, इसने बैंकिंग प्रणाली की कमर तोड़ दी थी. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पहले हजारों करोड़ रुपये के घाटे और एनपीए के लिए जाने जाते थे, लेकिन अब वे लाभ के लिए जाने जाते हैं.

Also Read: NDA की बैठक में पहुंचे चाचा-भतीजा, चिराग पासवान ने नरेंद्र मोदी के पैर छुए, तो PM ने लगा लिया गले

दुनिया में भारत के प्रति बढ़ा विश्वास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज दुनिया में भारत के प्रति जो विश्वास बना है, आकर्षण बना है, आज भारत की महता बनी है, हम सबको मिलकर इसका पूरा लाभ उठाना है. भारत सिर्फ 9 वर्षों में दुनिया की 10वीं अर्थव्यवस्था से 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बना गया है. आज हर विशेषज्ञ ये कह रहा है कि कुछ ही वर्षों में भारत दुनिया की शीर्ष 3 अर्थव्यवस्था में शामिल हो जाएगा. ये भारत के लिए असामान्य सिद्धि बनने वाला है. इसका मतलब हर सेक्टर में रोजगार बढ़ने वाला है और हर व्यक्ति की आय भी बढ़ने वाली है.

पूर्व की सरकार में चहेतों को मिलती थी लोन :पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 9 साल पहले ये फोन बैंकिंग मेरे और आपके जैसे सामान्य नागिरकों के लिए नहीं था. उस समय एक खास परिवार के करीबी, कुछ ताकतवर नेता बैंक को फोन कर अपने चहेतों को हजारों करोड़ रुपये का लोन दिलवाया करते थे. ये लोन कभी चुकाया नहीं जाता था. ये फोन बैंकिंग घोटाला पिछली सरकार के सबसे बड़े घोटालों में से एक था. पीएम मोदी ने आगे कहा, अर्थव्यवस्था के विस्तार में हमारे बैंकिंग सेक्टर की भी अहम भूमिका होती है. आज भारत उन देशों में से एक है, जहां का बैंकिंग सेक्टर सबसे मजबूत माना जाता है. मगर 9 वर्ष पहले ऐसी स्थिति नहीं थी. जब सत्ता का स्वार्थ राष्ट्रहित पर हावी होता है तब कैसी बर्बादी होती है, देश में कई उदाहरण हैं. हमारी बैंकिंग सेक्टर ने तो पिछली सरकार के दौरान इस बर्बादी को महसूस किया है.

गोवा में जी-20 देशों के ऊर्जा मंत्रियों को पीएम मोदी ने किया संबोधित

रोजगार मेले में 70 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र बांटने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा में जी 20 देशों के ऊर्जा मंत्रियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, भारत हरित विकास और ऊर्जा क्षेत्र में परिवर्तन की दिशा में उल्लेखनीय प्रयास कर रहा है. उन्होंने जोर देकर कहा कि देश मजबूती के साथ अपनी जलवायु प्राथमिकताओं को पूरा करने की दिशा में बढ़ रहा है. मोदी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन को रोकने की दिशा में भारत ने अपनी नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन किया है.

भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था वाला देश : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत सबसे अधिक आबादी वाला देश और सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था है. फिर भी हम अपनी जलवायु प्रतिबद्धताओं को पूरा करने की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा, हमने गैर-जीवाश्म आधारित विद्युत क्षमता लक्ष्य नौ साल पहले ही हासिल कर लिया. हमने बड़ा लक्ष्य निर्धारित कर रखा है. हमारी योजना 2030 तक गैर-जीवाश्म स्रोत से 50 प्रतिशत बिजली पैदा करने की क्षमता हासिल करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें