14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DU के समारोह में बोले पीएम मोदी- भारत आज दुनिया के टॉप-5 इकोनॉमी में शामिल

PM Modi DU Visit: दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के शताब्‍दी समारोह में शामिल हुए पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, हमारे देश के एजुकेशन इंस्टिट्यूट्स दुनिया में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं. इसके पीछे सबसे बड़ी गाइडिंग फोर्स भारत की युवा शक्ति है.

PM Modi DU Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के शताब्‍दी समारोह में शामिल हुए. पीएम मोदी ने दिल्ली विश्वविद्यालय कंप्यूटर सेंटर और प्रौद्योगिकी संकाय की इमारत और डियू के अकादमिक ब्लॉक की आधारशिला रखी. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने देश के युवाओं को भारत का भविष्‍य बताया. उन्होंने कहा, AI और VR अब साइंस फिक्‍शन नहीं, हमारे जीवन का हिस्‍सा हैं. ड्राइविंग से लेकर सर्जरी तक, सभी कुछ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संभव हो रहा है.

आज के युवा कुछ नया करना चाहता है…

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा, हमारे देश के एजुकेशन इंस्टिट्यूट्स दुनिया में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं. इसके पीछे सबसे बड़ी गाइडिंग फोर्स भारत की युवा शक्ति है. उन्होंने कहा कि एक समय था जब छात्र किसी इंस्टिट्यूट में एडमिशन से पहले केवल प्‍लेसमेंट को प्राथमिकता देते थे. वहीं, अब युवा कुछ नया करना चाहता है. 2014 से पहले देश में कुछ सौ स्‍टार्टअप थे. वहीं, अब भारत में स्‍टार्टअप की संख्‍या एक लाख पार कर गई है.


1 मई, 1922 को हुई थी दिल्ली विश्वविद्यालय की स्थापना

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कभी दिल्ली यूनिवर्सिटी में केवल तीन कॉलेज थे. आज 90 से ज्‍यादा हैं. कभी भारत की इकॉनमी खस्‍ता हालत में थी. आज दुनिया की टॉप 5 इकॉनमी में शामिल हो गई है. अब डीयू में पढ़ने वाली लड़कियों की संख्‍या लड़कों से ज्‍यादा हो गई है. इसका अर्थ है कि शिक्षण संस्‍थाओं की जड़ें जितनी गहरी होती हैं, देश की शाखाएं उतनी ही फैलती हैं. बताते चलें कि दिल्ली विश्वविद्यालय की स्थापना 1 मई, 1922 को हुई थी. पिछले 100 वर्षों में विश्वविद्यालय का काफी विकास और विस्तार हुआ है और अब इसमें 86 विभाग, 90 कॉलेज, 6 लाख से अधिक छात्र हैं.

पीएम मोदी का भाषण खत्‍म होते ही लगे ‘जय श्री राम’ के नारे

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि दिल्‍ली यूनिवर्सिटी का इतिहास खास है. यह सिर्फ एक यूनिवर्सिटी नहीं, बल्कि एक मूवमेंट है. इस यूनिवर्सिटी ने अपने लंबे इतिहास में हर आंदोलन को जिया है. पीएम मोदी का संबोधन खत्‍म होते ही दिल्ली यूनिवर्सिटी के आयोजन परिसर में ‘जय श्री राम’ के नारे गूंजने लगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें