7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम मोदी ने बांदीपुर टाइगर रिजर्व में उठाया जंगल सफारी का आनंद, देखें खास तस्वीरें

प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के सिलसिले में पीएम मोदी चामराजनगर पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने जंगल सफारी का भी आनंद उठाया है. जंगल सफारी के दौरान उन्होंने सफारी के दौरान पहने जाने वाले कपड़े पहने थे और हैट भी लगायी थी.

Undefined
पीएम मोदी ने बांदीपुर टाइगर रिजर्व में उठाया जंगल सफारी का आनंद, देखें खास तस्वीरें 10

PM Modi Jungle Safari: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक के बांदीपुर बाघ अभयारण्य में आज सुबह जंगल सफारी का आनंद उठाया. वह प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के सिलसिले में चामराजनगर पहुंचे हैं. जंगल सफारी के दौरान मोदी ने धारीदार सफारी वस्त्र और हैट धारण कर रखा था. बताया जाता है कि उन्होंने बाघ अभयारण्य में सफारी के दौरान करीब 20 किलोमीटर की दूरी तय की.

Undefined
पीएम मोदी ने बांदीपुर टाइगर रिजर्व में उठाया जंगल सफारी का आनंद, देखें खास तस्वीरें 11

बांदीपुर बाघ अभयारण्य आंशिक रूप से चामराजनगर जिले के गुंदलुपेट तालुका में और आंशिक रूप से मैसूरु जिले के एचडी कोटे और नंजनगुड तालुका में स्थित है. मोदी ने ट्वीट किया- सुबह सुंदर बांदीपुर बाघ अभयारण्य में बिताई और भारत के वन्य जीवन, प्राकृतिक सुंदरता और विविधता की झलक देखी.

Undefined
पीएम मोदी ने बांदीपुर टाइगर रिजर्व में उठाया जंगल सफारी का आनंद, देखें खास तस्वीरें 12

मेलुकमनहल्ली हेलीपैड पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से बांदीपुर में वन विभाग के स्वागत केंद्र तक गए, जहां उन्होंने पास के एक वन शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अपर्ति की और फिर वन विभाग की जीप से सफारी के लिए रवाना हो गए. मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सफारी की तस्वीरें साझा कीं, जिसमें उन्हें खुली जीप में खड़ा देखा जा सकता है और उनके पास कैमरा और दूरबीन है.

Undefined
पीएम मोदी ने बांदीपुर टाइगर रिजर्व में उठाया जंगल सफारी का आनंद, देखें खास तस्वीरें 13

उन्होंने हाथियों, लंगूरों, हिरण और बाइसन की तस्वीरें भी साझा कीं. राज्य के वन विभाग के मुताबिक, 19 फरवरी 1941 को एक सरकारी अधिसूचना के तहत स्थापित तत्कालीन वेणुगोपाल वन्यजीव उद्यान के वन क्षेत्र के अधिकांश हिस्से को लेकर एक राष्ट्रीय उद्यान बनाया गया था. विभाग के अनुसार, 1985 में इस नेशनल पार्क का विस्तार किया गया, जिससे इसका क्षेत्र फल बढ़कर 874 वर्ग किलोमीटर हो गया और इसका नाम बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान रख दिया गया. 1973 में बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान को ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ के तहत लाया गया.

Undefined
पीएम मोदी ने बांदीपुर टाइगर रिजर्व में उठाया जंगल सफारी का आनंद, देखें खास तस्वीरें 14

इसके बाद, कुछ निकटवर्ती आरक्षित वन क्षेत्रों को अभयारण्य में मिलाया गया. मौजूदा समय में बांदीपुरा बाघ अभयारण्य 912.04 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला है. बांदीपुर नेशनल पार्क नीलगिरि जीवमंडल रिजर्व का एक अहम हिस्सा है.

Undefined
पीएम मोदी ने बांदीपुर टाइगर रिजर्व में उठाया जंगल सफारी का आनंद, देखें खास तस्वीरें 15

इसके उत्तर-पश्चिम में कर्नाटक का राजीव गांधी राष्ट्रीय उद्यान (नागराहोल) है, जबकि दक्षिण में तमिलनाडु का मुदुमलाई वन्यजीव अभयारण्य तो दक्षिण-पश्चिम में केरल का वायनाड वन्यजीव अभयारण्य है.

Undefined
पीएम मोदी ने बांदीपुर टाइगर रिजर्व में उठाया जंगल सफारी का आनंद, देखें खास तस्वीरें 16

यह अभयारण्य कभी भूतपूर्व महाराज की निजी शिकारागाह होता था. पर्यटन विभाग के मुताबिक, बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान लुप्तप्राय एशियाई जंगली हाथियों के अंतिम आश्रय स्थलों में से भी एक है.

Undefined
पीएम मोदी ने बांदीपुर टाइगर रिजर्व में उठाया जंगल सफारी का आनंद, देखें खास तस्वीरें 17

दो प्रसिद्ध निवासियों (बाघ और हाथी) के अलावा, इस राष्ट्रीय उद्यान में कई अन्य लुप्तप्राय प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें भालू, गौर, भारतीय रॉक पाइथन, सियार, मगरमच्छ और चार सींग वाले मृग शामिल हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel