Narendra Modi: ‘मैं सत्ता के लिए पैदा नहीं हुआ’, तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी का पहला संबोधन

Narendra Modi: लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री का पद संभालने के एक दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने पहले संबोधन में सोमवार को कहा, मैं सत्ता के लिए पैदा नहीं हुआ.

By ArbindKumar Mishra | June 10, 2024 5:04 PM
an image

Narendra Modi: तीसरी बार प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद पीएमओ के अधिकारियों को अपने पहले संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, 10 साल पहले हमारे देश में एक छवि बनी हुई थी कि पीएमओ एक शक्ति का केंद्र है, एक बहुत बड़ा पावर सेंटर है और मैं न सत्ता के लिए पैदा हुआ हूं और न मैं शक्ति आर्जित करने के लिए सोचता हूं. यह न तो मेरी इच्छा है और न ही मेरा रास्ता है कि पीएमओ एक पावर सेंटर बने. 2014 से हमने जो कदम उठाए हैं, हमने इसे एक उत्प्रेरक एजेंट के रूप में विकसित करने की कोशिश की है. पीएमओ लोगों का पीएमओ होना चाहिए और यह मोदी का पीएमओ नहीं हो सकता.

सरकार की बात आती है, तो अकेला मोदी नहीं होता

तीसरी बार प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद पीएमओ के अधिकारियों को अपने पहले संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, जब सरकार की बात आती है, तो अकेला मोदी नहीं होता. उसके जो हजारों दिमाग जो उनके साथ जुड़े हुए हैं, हजारों मस्तिष्क जो इस काम में लगे हैं. हजारों भुजाएं जो इस पर काम कर रही हैं. इस विराट स्वरूप के कारण सामान्य मानव भी इसकी क्षमताओं से रू-ब-रू होते हैं.

ये चुनाव हर सरकारी कर्मचारी के 10 साल के प्रयासों पर मुहर है

जिस टीम ने मुझे 10 साल में इतना कुछ दिया, उसमें नया क्या किया जा सकता है, हम और बेहतर कैसे कर सकते हैं, हम और तेजी से कैसे कर सकते हैं, हम और बेहतर कैसे कर सकते हैं – इन सबको साथ लेकर अगर हम आगे बढ़ते हैं, तो मुझे पूरा विश्वास है कि देश की 140 करोड़ जनता ने उनके प्रयासों पर अपनी मुहर लगाई है. ये चुनाव मोदी के भाषणों पर मुहर नहीं है, ये चुनाव हर सरकारी कर्मचारी के 10 साल के प्रयासों पर मुहर है. इसलिए, अगर कोई इस जीत का हकदार है, तो वो आप हैं. भारत सरकार का हर कर्मचारी इस जीत का सही मायने में हकदार है – जिसने एक विजन के लिए खुद को झोंकने में कोई कसर नहीं छोड़ी. मैं एक नई ऊर्जा, एक नए साहस के साथ आगे बढ़ना चाहता हूं. मैं रुकने के लिए पैदा नहीं हुआ हूं.

Also Read: Amit Malviya: क्यों विवाद में हैं अमित मालवीय? कांग्रेस ने बीजेपी आईटी सेल के चीफ को पद से हटाने की मांग की

Exit mobile version