13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी के लिखे गरबा गीत पर बना म्यूजिक VIDEO, नवरात्र के दौरान करेंगे साझा, म्यूजिक टीम को दिया धन्यवाद

पीएम मोदी ने कहा है कि वो नवरात्र के दौरान एक गरबा गीत साझा करेंगे. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि वर्षों पहले मेरे द्वारा लिखे गये एक गरबा की इस प्यारी संगीतमय प्रस्तुति के लिए ध्वनि भानुशाली, तनिष्क बागची और जेजस्ट म्यूजिक की टीम आपको धन्यवाद.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा है कि उन्होंने पिछले कुछ दिनों में एक नया गरबा गीत लिखा है और वह इसे नवरात्र के दौरान साझा करेंगे. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से लिखे गए गरबा गीत के आधार पर एक म्यूजिक वीडियो भी रिलीज किया गया है. बता दें, गरबा गीत गुजराती संस्कृति में खूब प्रचलित है. दशहरा के मौके पर भव्य गरबे का आयोजन किया जाता है. बता दें, नवरात्रि का व्रत 15 अक्टूबर से शुरू होने वाला है.

पीएम मोदी ने दिया धन्यवाद
वहीं पीएम मोदी ने सालों पहले खुद के गरबा गीत की संगीतमय प्रस्तुति के लिए ध्वनि भानुशाली, तनिष्क बागची और जेजस्ट म्यूजिक की टीम का धन्यवाद अदा किया है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि वर्षों पहले मेरे द्वारा लिखे गये एक गरबा की इस प्यारी संगीतमय प्रस्तुति के लिए ध्वनि भानुशाली, तनिष्क बागची और जेजस्ट म्यूजिक की टीम आपको धन्यवाद. उन्होंने कहा कि मैंने वर्षों से नहीं लिखा था, लेकिन मैंने पिछले कुछ दिनों में एक नया गरबा लिखा है, जिसे मैं नवरात्र के दौरान साझा करूंगा.

ट्वीट का जवाब देते हुए पीएम ने किया पोस्ट

पीएम मोदी की ओर से यह पोस्ट ध्वनि भानुशाली के एक पोस्ट के जवाब में किया गया है, उन्होंने एक्स पर संगीतमय प्रस्तुति को साझा किया है. भानुशाली ने पोस्ट में कहा, प्रिय नरेंद्र मोदी जी तनिष्क बागची और मुझे आपका लिखा गरबा पसंद आया और हम एक नये लय, संगीत और अंदाज के साथ एक गीत तैयार करना चाहते थे. जेजस्ट म्यूजिक ने इस गीत और वीडियो को तैयार करने में हमारी मदद की.

पीएम मोदी ने मोदी ने एक अन्य पोस्ट में उत्तराखंड की अपनी हालिया यात्रा की तस्वीरें भी साझा कीं. उन्होंने कहा कि यदि कोई मुझसे पूछे कि आपको उत्तराखंड में एक जगह अवश्य जाना चाहिए, तो वह कौन सी जगह होगी, तो मैं कहूंगा कि आपको राज्य के कुमाऊं क्षेत्र में पार्वती कुंड और जागेश्वर मंदिर की यात्रा करनी चाहिए. प्राकृतिक सुंदरता और दिव्यता आपको मंत्रमुग्ध कर देगी.

प्रधानमंत्री ने कहा कि बेशक उत्तराखंड में घूमने योग्य कई प्रसिद्ध स्थान हैं और मैंने अक्सर ही राज्य का दौरा किया है. इसमें केदारनाथ और बद्रीनाथ शामिल हैं, जो सर्वाधिक यादगार अनुभव है. लेकिन, कई वर्षों के बाद फिर से पार्वती कुंड और जागेश्वर मंदिर जाना विशेष रहा.

Also Read: Israel War: भूल जाइए खाना-पानी, चिंता बस यही है कि क्या आप जिंदा… और रो पड़ी पैलेस्टीनियन प्रवक्ता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें