PM Modi Gift: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल संशोधन विधेयक 2024 को सदन में पेश किया. जिसमें 1989 के रेलवे अधिनियम के साथ 1905 के भारतीय रेलवे बोर्ड अधिनियम को एकीकृत करने का प्रावधान है.
विधेयक के पारित होने से क्या होगा फायदा
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विधेयक पेश करने के साथ कहा, 1989 में नया रेल अधिनियम लाया गया था. लेकिन उसमें 1905 के अधिनियम को एकीकृत नहीं किया गया था. जो की उसी समय कर लिया जाना चाहिए था. केंद्रीय मंत्री ने बताया, दोनों अधिनियम को एकीकृत करने के लिए ही यह विधेयक लाया गया है. अश्विनी वैष्णव ने इससे होने वाले फायदे के बारे में चर्चा करते हुए कहा, विधेयक के पारित होने से रेलवे की क्षमता और विकास में भारी इजाफा होगा.
रेलगाड़ियों में जोड़े जाएंगे 10 हजार नये डिब्बे
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में बताया कि रेलगाड़ियों में 10 हजार नये डिब्बे जोड़े जाने की योजना है. रेल मंत्री ने बताया, गरीब यात्रियों के लिए इस महीने के आखिर तक एक हजार सामान्य कोच जोड़े जाएंगे.