14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi Gift: पीएम मोदी ने जो बाइडेन को दिया चांदी का यह चमचमाता उपहार, लिखी हुई थी खास बात

PM Modi Gift: पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को एक खास तोहफा दिया है. इस उपहार को महाराष्ट्र के कारीगरों ने तैयार किया है. यह एक दुर्लभ और असाधारण कलाकृति है. वहीं उन्होंने जिल बाइडेन के लिए पश्मीना शॉल भेंट की है.

PM Modi Gift: पीएम मोदी तीन दिवसीय अमेरिका यात्रा पर हैं. अपने दौरे में उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की. पीएम मोदी ने क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया. इसके बाद राष्ट्रपति बाइडेन ने अपने आवास पर मोदी का स्वागत किया और दोनों नेता एक दूसरे से गले मिले. जो बाइडेन ने पीएम मोदी को ग्रेड वेलकम किया. उन्होंने हाथ पकड़कर पीएम मोदी को अपने आवास में ले गये. यहां दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई. मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन को खास तोहफा भेंट किया.

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति बाइडेन को दिया खास तोहफा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को चांदी से बने हस्तनिर्मित प्राचीन रेलगाड़ी का मॉडल उपहार में दिया है. इसे महाराष्ट्र के कारीगरों ने तैयार किया है. यह एक दुर्लभ और असाधारण कलाकृति है, जो भारतीय धातु शिल्प कला की उत्कृष्टता को दर्शाती है. अधिकारियों ने बताया कि इस प्राचीन कलाकृति में जटिल काम किया गया है. यह 92.5 फीसदी चांदी से बनी है. यह कलाकृति भाप इंजन चालित रेलगाड़ी के युग को समर्पित है. उन्होंने बताया कि भारत और अमेरिका के बीच मजबूत संबंधों को दर्शाते हुए इस मॉडल में भारत में यात्री ट्रेन में प्रयुक्त मानक प्रारूप के आधार पर अंग्रेजी और हिंदी में मुख्य डिब्बे के दोनों ओर दिल्ली-डेलावेयर और इंजन के दोनों ओर भारतीय रेलवे लिखा गया है.

22091 Ap09 22 2024 000002B
Pm modi gift: पीएम मोदी ने जो बाइडेन को दिया खास तोहफा

अमेरिकी की प्रथम महिला को भी बेशकीमती उपहार
पीएम मोदी ने जो बाइडेन के साथ-साथ अमेरिकी की प्रथम महिला जिल बाइडन को भी खास उपहार दिया है. जिल बाइडेन को पीएम मोदी ने पापियर माशे यानी कागज की लुगदी के डिब्बे में रखी पश्मीना शॉल भेंट की हैं. पश्मीना शॉल जम्मू-कश्मीर की हस्तकला की समृद्ध और बेहतरीन विरासत का अद्भुत नमूना है.

Modi Gift To Biden 1
Pm modi gift: पीएम मोदी ने जो बाइडेन को दिया चांदी का यह चमचमाता उपहार, लिखी हुई थी खास बात 3

खास होती है पैकिंग
पश्मीना शॉल पारंपरिक रूप से जम्मू-कश्मीर से पापियर माशे डिब्बे में पैक करके दी जाती हैं. ये डिब्बे अपनी मनमोहक सुंदरता और शिल्प कौशल के लिए प्रसिद्ध हैं. ये कागज की लुगदी, गोंद और अन्य प्राकृतिक सामग्रियों के मिश्रण का उपयोग करके हाथ से बनाए जाते हैं. अधिकारियों ने बताया कि यह प्रत्येक डिब्बा कला का एक अनूठा नमूना है, जो कश्मीर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है. अधिकारियों ने कहा कि ये डिब्बे न केवल उपयोगी हैं, बल्कि सजावट में भी काम आते हैं. भाषा इनपुट से साभार

Also Read: Ajmer Firing: अजमेर में खूनी जंग, दो गुटों में विवाद के बीच फायरिंग, एक शख्स की मौत

Arvind Kejriwal : केजरीवाल ने किया ऐलान, इस दिन छोड़ देंगे सीएम आवास, देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें