PM Modi Gift: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को ढोकरा आर्टवर्क गिफ्ट किया है. पीएम मोदी ने मैक्रों को संगीतकारों की मूर्ति भेंट की, जो ढोकरा कलाकृति है. ढोकरा आर्ट का कनेक्शन छत्तीसगढ़ से है.
पीएम मोदी के तोहफे में क्या है खास
पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति को जो ढोकरा आर्ट गिफ्ट किया है, उसमें संगीतकारों की मूर्ति है. पीतल और तांबे से बनी इस कलाकृति में काफी बारीकी से काम किया गया है. कंट्रास्ट के लिए इसे लैपिस लाजुली और मूंगा से सजाया गया है.
वर्ल्ड में फेमस है छत्तीसगढ़ की ढोकरा आर्ट
ढोकरा आर्ट को छत्तीसगढ़ की शान कहा जाता है. आदिवासियों द्वारा बनाई गई मूर्तियों की डिमांड दुनियाभर में है. इसे मोम तकनीक का उपयोग करके काफी मेहनत के बाद मूर्तियां बनाई जाती है. इसे आदिवासियों की विरासत के रूप में पहचाना जाता है. ढोकरा कलाकृति भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है. छत्तीसगढ़ के बस्तर में आदिवासी सबसे अधिक इस आर्ट से जुड़े हैं.
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की बेटी को भी पीएम मोदी ने दिया खास तोहफा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की बेटी मीराबेल रोज वेंस को लकड़ी का एक अल्फाबेट सेट उपहार में दिया. जो पर्यावरण के अनुकूल है. अल्फाबेट सेट टिकाऊ, सुरक्षित और आकर्षक शिक्षण उपकरण है. प्लास्टिक के विकल्पों के विपरीत, यह हानिकारक रसायनों से मुक्त है.