9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिवसीय दौरे में PM मोदी केरल और कर्नाटक को देंगे कई सौगात, इंडियन नेवी को मिलेगा INS विक्रांत

Explainer: केरल में पीएम मोदी ने भारतीय रेलवे और कोच्चि मेट्रो सहित विभिन्न परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया. इसके अलावा पीएम मोदी ने यहां तीन रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की भी आधारशिला रखी. दो दिवसीय दौरे में पीएम मोदी देश के पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत का भी उद्घाटन करेंगे.

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज से दो दिवसीय केरल और कर्नाटक दौरे पर हैं. अपने दो दिवसीय दौरे में पीएम मोदी कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी शुक्रवार को दोपहर में तटीय शहर मंगलुरु का दौरा करेंगे जहां वह करीब 3,800 करोड़ रुपये की मशीनीकरण व औद्योगीकरण परियोजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास करेंगे. कल यानी 2 सितंबर को पीएम मोदी कोच्चि में कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में आईएनएस विक्रांत के रूप में पहला स्वदेशी विमानवाहक पोत का भी उद्घाटन करेंगे. वहीं, केरल में पीएम मोदी ने भारतीय रेलवे और कोच्चि मेट्रो सहित विभिन्न परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया. इसके अलावा पीएम मोदी ने यहां तीन रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की भी आधारशिला रखी. दो प्रधानमंत्री ने कुरुप्पंथरा-कोट्टायम चिंगवनम खंड को जोड़ने वाली भारतीय रेलवे की 27 किलोमीटर की दोहरी लाइन का उद्घाटन किया. यह 750 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुई है.

नागरिक को मूलभूत सुविधाएं देना केंद्र की सर्वोच्च प्राथमिकता: पीएम मोदी ने 76 करोड़ रुपये की लागत से कोल्लम-पुनालुर के बीच नव विद्युतीकृत खंड को राष्ट्र को समर्पित किया. इसके अलावा उन्होंने कोट्टायम-एर्नाकुलम और कोल्लम-पुनालुर के बीच विशेष ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. केरल में रेलवे की विकास परियोजनाओं में मोदी ने तीन रेलवे स्टेशनों की पुनर्विकास परियोजना की आधारशिला रखी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दौरे के पहले दिन गुरुवार को केरल में कहा कि प्रत्येक नागरिक को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना और बुनियादी ढांचे को विकसित करना केंद्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. पीएम मोदी ने कहा कि सरकार गरीबों को आवास उपलब्ध कराने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दो लाख आवास निर्माण को मंजूरी दी गयी है. एक लाख 30 हजार से अधिक आवास बन भी चुके हैं.

एक लाख करोड़ रुपये खर्च कर रही केन्द्र सरकार: अपने दौरे में पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने केरल में विभिन्न परियोजनाओं पर एक लाख करोड़ रुपये खर्च किये हैं. उन्होंने यह भी कहा कि केन्द्र सरकार हर जिले में कम से कम एक चिकित्सा महाविद्यालय खोलने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि इससे केरल के युवाओं को व्यापक लाभ होगा. उन्होंने कहा कि आधुनिक बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए बीजेपी सरकार केरल में विभिन्न परियोजनाओं पर करीब एक लाख करोड़ रुपये खर्च कर रही है.

कोच्चि मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन: केरल में पीएम मोदी 700 करोड़ रुपये से अधिक लागत की परियोजना पेट्टा से एसएन जंक्शन तक कोच्चि मेट्रो रेल परियोजना (Kochi Metro Rail Project) के पहले चरण के विस्तार का भी पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे. यह मेट्रो रेल परियोजना देश की सबसे टिकाऊ मेट्रो परियोजनाओं में से एक होगी. सबसे खास बात की यह अपनी जरूरत का करीब 55 फीसदी ऊर्जा को सौर ऊर्जा से पूरा करेगा.

विमानवाहक पोत INS विक्रांत का करेंगे उद्घाटन: अपने दो दिवसीय दौरे में पीएम मोदी देश के पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत का भी उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी आईएनएस विक्रांत को नौसेना को सौंपेंगे. इस विमानवाहक पोत को कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने डिजाइन किया है. यह पहली स्वदेश निर्मित पोत है. जिसमें अत्याधुनिक उपकरण लगे हुए है. इसके नौसेना में शामिल हो जाने से नेवी की ताकत कई गुणा बढ़ जाएगी.

मंगलुरु में कई परियोजनाओं की रखेंगे नींव: वहीं, पीएम मोदी मंगलुरु में भी करीब 3800 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की नींव रखेंगे. इन परियोजनाओं में औद्योगीकरण परियोजनाएं बी शामिल है. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी 280 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजना का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री बंदरगाह की करीब 1000 करोड़ रुपए के पांच प्रोजेक्ट का भी पीएम मोदी आधारशिला रखेंगे. मछुआरा समाज की आर्थिक उन्नति के लिए पीएम मोदी कुलई में फिशिंग हार्बर की भी आधारशिला रखेंगे.

भाषा इनपुट के साथ

Also Read: दिल्ली के मॉडल वर्चुअल स्कूल में 9वीं कक्षा का एडमिशन फॉर्म जारी, देश भर के छात्र ले सकते हैं दाखिला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें