19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतापगढ़…केदारनाथ और अब कन्याकुमारी, चुनाव नतीजों से पहले फिर आध्यात्मिक यात्रा पर जाएंगे पीएम मोदी

PM Modi: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के चुनाव प्रचार के बाद पीएम मोदी एक बार फिर आध्यात्मिक यात्रा पर जा रहे हैं. पीएम मोदी इस बार कन्याकुमारी जा रहे हैं. पीएम मोदी स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि देने के लिए बनाए गए स्मारक रॉक मेमोरियल में ध्यान लगाएंगे.

PM Modi: 18वीं लोकसभा चुनाव के आखिरी दौर की वोटिंग 1 जून को होगी. सियासी पार्टी पूरे दमखम के साथ प्रचार अभियान में लगी है. वोटों की गिनती और चुनाव का परिणाम 4 जून को आ जाएंगे. वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 मई को लोकसभा चुनाव प्रचार के समापन के बाद कन्याकुमारी में ध्यान लगाएंगे. पीएम मोदी 30 मई से 1 जून तक ध्यान में रहेंगे. पीएम मोदी स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि देने के लिए बनाए गए स्मारक रॉक मेमोरियल में ध्यान लगाएंगे. स्वामी विवेकानंद ने भी यहां पर तप किया था. गौरतलब है कि पीएम मोदी ने 2014 में शिवाजी के प्रतापगढ़, 2019 में केदारनाथ और अब 2024 में स्वामी विवेकानंद के रॉक मेमोरियल में ध्यान लगाने जा रहे हैं.

रॉक मेमोरियल में ध्यान लगाएंगे पीएम मोदी
बीजेपी नेताओं ने बताया कि पीएम मोदी ध्यान मंडपम में 30 मई की शाम से एक जून की शाम तक ध्यान की अवस्था में रहेंगे. ऐसा माना जाता है कि यह वही स्थान हैं जहां आध्यात्मिक विभूति विवेकानंद को भारत माता के बारे में दिव्य दृष्टि प्राप्त हुई थी. प्रधानमंत्री ने पिछले लोकसभा चुनाव अभियान के बाद केदारनाथ की गुफा में इसी तरह ध्यान लगाया था. पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आध्यात्मिक प्रवास के लिए कन्याकुमारी को इसलिए चुना क्योंकि वह देश में विवेकानंद के दृष्टिकोण को साकार करना चाहते हैं. उन्हें यह विश्वास है कि चार जून को मतगणना होने के बाद वह तीसरी बार सत्ता में वापस लौटेंगे. लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम चरण का मतदान एक जून को होना है. मतदान होने से दो दिन पहले चुनाव-प्रचार समाप्त हो जाता है.

स्वामी विवेकानंद ने लगाया था यहां ध्यान
भाजपा के पदाधिकारियों ने बताया कि जिस स्थान पर प्रधानमंत्री ध्यान लगाएंगे उसका विवेकानंद के जीवन पर बड़ा प्रभाव था. उन्होंने बताया कि पूरे देश में घूमने के बाद विवेकानंद यही पहुंचे थे. उन्होंने यहां तीन दिन तक ध्यान लगाया और एक विकसित भारत का सपना देखा था. भाजपा के एक नेता ने कहा कि उसी स्थान पर ध्यान करना स्वामी जी के विकसित भारत के दृष्टिकोण को जीवन में लाने की प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि इस स्थान को पवित्र ग्रंथों में भगवान शिव के लिए देवी पार्वती के ध्यान स्थल के रूप में भी जाना जाता है. यह स्थान भारत का सर्वाधिक दक्षिणी छोर है. भाजपा नेता ने कहा कि यह वह स्थान है जहां पर पूर्वी और पश्चिमी तटरेखाएं मिलती हैं और हिंद महासागर, बंगाल की खाड़ी तथा अरब सागर मिलते हैं.

कांग्रेस ने लगाया यह आरोप
बीजेपी के एक नेता ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी कन्याकुमारी जाकर राष्ट्रीय एकता का संकेत दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह तमिलनाडु के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता और स्नेह को भी दर्शाता है कि वह चुनाव खत्म होने के बाद भी राज्य का दौरा कर रहे हैं. कांग्रेस की तमिलनाडु इकाई ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को अनुमति नहीं देनी चाहिए क्योंकि आदर्श आचार संहिता लागू है. तमिलनाडु प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीएनसीसी) अध्यक्ष के.सेल्वापेरुन्थागई ने आरोप लगाया ऐसा कदम प्रचार की समाप्ति के बाद ‘‘परोक्ष प्रचार’’ का एक प्रयास है. सेल्वापेरुन्थागई ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट में लिखा कि यह स्पष्ट है कि पीएम मोदी मतदान के 48 घंटे पहले से प्रचार नहीं करने की अवधि के दौरान मीडिया के माध्यम से अप्रत्यक्ष प्रचार करना चाहते हैं. इस संबंध में कल निर्वाचन आयोग को एक पत्र सौंपा जाएगा. अगर जरूरत पड़ी तो अदालत का दरवाजा भी खटखटाएंगे.

Also Read: MP News: मध्यप्रदेश में कुल्हाड़ी से काटकर आठ लोगों की हत्या, आरोपी ने खुद भी लगाई फांसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें