14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुजरात में ताउते तूफान से मची तबाही का जायजा लेंगे पीएम मोदी, सीएम रुपाणी सहित अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक, जानिए पीएम का पूरा कार्यक्रम

Cyclone Tauktae, PM Modi Visit Gujarat, aerial survey of Tauktae: पीएम मोदी भीषण चक्रवात ताउते से मची तबाही का जायजा लेने आज गुजरात जा रहे है. इसके अलावा वो दीव का भी दौरा करेंगे. पीएम मोदी हवाई सर्वेक्षण कर ताउते के कारण हुई बर्बादी और नुकसान की समीक्षा करेंगे. बता दें, गुजरात में ताउते तूफान से भयंकर तबाही मची है.

Cyclone Tauktae, PM Modi Visit Gujarat, aerial survey of Tauktae: पीएम मोदी भीषण चक्रवात ताउते से मची तबाही का जायजा लेने आज गुजरात जा रहे है. इसके अलावा वो दीव का भी दौरा करेंगे. पीएम मोदी हवाई सर्वेक्षण कर ताउते के कारण हुई बर्बादी और नुकसान की समीक्षा करेंगे. बता दें, गुजरात में ताउते तूफान से भयंकर तबाही मची है. तूफान के कारण आई भारी बारिश से कई इलाकों में बहुत नुक्सान हुआ है. इसमें 13 से ज्यादा लोगों की जान भी चली गई है.

प्रधानमंत्री का कार्यक्रमः पीएम मोदी सुबह करीब साढ़े 11 बजे भावनगर पहुंचकर वहां से भावनगर, गिर, अमरेली, सोमनाथ और दीव का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. बता दें, इन्हीं इलाकों में क्रवाती तूफान ताउ ते ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है. हवाई सर्वेक्षण के बाद पीएम मोदी गुजरात के सीएम विजय रुपाणी समेत प्रदेश के आला अफसरों के साथ तूफान से मची तबाही पर चर्चा करेंगे.

तूफान ने मचाई भयंकर तबाहीः अरब सागर से आये इस तूफान ने गुजरात में भयंकर तबाही मचाई है. इस चक्रवाती तूफान के चलते हजारों पेड़ उखड़ गये गये और सैकड़ों बिजली के खंबे गिर गये. एक आकलन के अनुसार इस तूफान के कारण 16 हजार से ज्यादा घरों को नुक्सान पहुंचा है. इस तूफान के कारण 13 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. सबसे ज्यादा नुक्सान निचले इलाके में रहने वाले लोगों को हुआ है.

कई राज्यों में दिखा तूफान का असरः गौरतलब है कि, तूफान के गुजरात के तट से टकराने के बाद करीब 185 किमी से लेकर 190 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने लगी थी. पूरे देश में इस तूफान के कारण करीब 27 लोगों की मौत हो गई है. सौ से ज्यादा लोग अभी भी लापता है. वहीं, इस तूफान के कारण कई और राज्यों में तेज हवाएं और बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है.

Also Read: यूपी सरकार में मंत्री विजय कश्यप का कोरोना से निधन, 29 अप्रैल को पॉजिटिव आई थी रिपोर्ट, पीएम मोदी और सीएम योगी ने जताया शोक

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel