गुजरात में ताउते तूफान से मची तबाही का जायजा लेंगे पीएम मोदी, सीएम रुपाणी सहित अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक, जानिए पीएम का पूरा कार्यक्रम
Cyclone Tauktae, PM Modi Visit Gujarat, aerial survey of Tauktae: पीएम मोदी भीषण चक्रवात ताउते से मची तबाही का जायजा लेने आज गुजरात जा रहे है. इसके अलावा वो दीव का भी दौरा करेंगे. पीएम मोदी हवाई सर्वेक्षण कर ताउते के कारण हुई बर्बादी और नुकसान की समीक्षा करेंगे. बता दें, गुजरात में ताउते तूफान से भयंकर तबाही मची है.
-
ताउते तूफान से देश के कई राज्यों को भारी नुक्सान
-
गुजरात में हालात का जायजा लेने पीएम मोदी करेंगे हवाई सर्वेक्षण
-
गुजरात के सीएम समेत प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक
Cyclone Tauktae, PM Modi Visit Gujarat, aerial survey of Tauktae: पीएम मोदी भीषण चक्रवात ताउते से मची तबाही का जायजा लेने आज गुजरात जा रहे है. इसके अलावा वो दीव का भी दौरा करेंगे. पीएम मोदी हवाई सर्वेक्षण कर ताउते के कारण हुई बर्बादी और नुकसान की समीक्षा करेंगे. बता दें, गुजरात में ताउते तूफान से भयंकर तबाही मची है. तूफान के कारण आई भारी बारिश से कई इलाकों में बहुत नुक्सान हुआ है. इसमें 13 से ज्यादा लोगों की जान भी चली गई है.
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आज चक्रवात तौकते के कारण स्थिति और इससे हुए नुकसान की समीक्षा करने के लिए गुजरात और दीव जाएंगे। प्रधानमंत्री ऊना, दीव, जाफराबाद और महुवा जैसे क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और अहमदाबाद में समीक्षा बैठक भी करेंगे। pic.twitter.com/zMpyV8jgm6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 19, 2021
प्रधानमंत्री का कार्यक्रमः पीएम मोदी सुबह करीब साढ़े 11 बजे भावनगर पहुंचकर वहां से भावनगर, गिर, अमरेली, सोमनाथ और दीव का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. बता दें, इन्हीं इलाकों में क्रवाती तूफान ताउ ते ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है. हवाई सर्वेक्षण के बाद पीएम मोदी गुजरात के सीएम विजय रुपाणी समेत प्रदेश के आला अफसरों के साथ तूफान से मची तबाही पर चर्चा करेंगे.
तूफान ने मचाई भयंकर तबाहीः अरब सागर से आये इस तूफान ने गुजरात में भयंकर तबाही मचाई है. इस चक्रवाती तूफान के चलते हजारों पेड़ उखड़ गये गये और सैकड़ों बिजली के खंबे गिर गये. एक आकलन के अनुसार इस तूफान के कारण 16 हजार से ज्यादा घरों को नुक्सान पहुंचा है. इस तूफान के कारण 13 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. सबसे ज्यादा नुक्सान निचले इलाके में रहने वाले लोगों को हुआ है.
कई राज्यों में दिखा तूफान का असरः गौरतलब है कि, तूफान के गुजरात के तट से टकराने के बाद करीब 185 किमी से लेकर 190 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने लगी थी. पूरे देश में इस तूफान के कारण करीब 27 लोगों की मौत हो गई है. सौ से ज्यादा लोग अभी भी लापता है. वहीं, इस तूफान के कारण कई और राज्यों में तेज हवाएं और बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है.
Posted by: Pritish Sahay