19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi Guyana Visit: गुयाना पहुंचकर पीएम मोदी ने रचा इतिहास, ‘एक पेड़ मां के नाम’ पर लगाया पौधा, देखें VIDEO

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाइजीरिया और ब्राजील की यात्रा समाप्त कर गुयाना पहुंच गए हैं. गुयाना की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे पीएम मोदी का जॉर्जटाउन में भव्य स्वागत किया गया.

PM Modi Guyana Visit: गुयाना की दो दिवसीय यात्रा पर प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति डॉ मोहम्मद इरफान अली के साथ द्विपक्षीय बैठक की. इसके साथ ही पीएम मोदी ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल के तहत एक पौधा भी लगाया.

56 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री का गुयाना यात्रा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मैं राष्ट्रपति डॉ इरफान अली को भव्य स्वागत के लिए धन्यवाद देता हूं. यह एक मील का पत्थर है कि 56 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री यहां आया है. गुयाना से मेरा व्यक्तिगत संबंध है. 24 साल पहले मुझे यहां आने का अवसर मिला था. आज मैं प्रधानमंत्री के तौर पर यहां आने के लिए भाग्यशाली हूं. राष्ट्रपति इरफान अली का भारत के साथ विशेष संबंध है.

गुयाना के राष्ट्रपति ने गुयाना की यात्रा के लिए पीएम मोदी का जताया आभार

गुयाना के राष्ट्रपति डॉ इरफान अली ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी, हम गुयाना में आपकी यात्रा के लिए बहुत आभारी हैं. मुझे प्रधानमंत्री मोदी का स्टेट हाउस में स्वागत करने का सम्मान मिला. हमारी चर्चा न केवल लाभदायक रही, बल्कि द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और क्षेत्रीय और वैश्विक चिंताओं को सहयोगात्मक रूप से संबोधित करने की हमारी साझा प्रतिबद्धता को भी मजबूत किया. प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा दोनों देशों के बीच और कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा. हमने हाइड्रोकार्बन स्वास्थ्य, कृषि और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में कई प्रमुख समझौतों पर हस्ताक्षर किए.

Also Read: PM Modi Guyana Video : अपने छोटे फैन से गुयाना में मिलकर खुश हुए पीएम मोदी, पकड़ लिया हाथ

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति डॉ इरफान अली को भारतीय समुदाय का बड़ा ब्रांड एंबेसडर बताया

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, भारत की ऊर्जा सुरक्षा में गुयाना महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. दीर्घकालिक साझेदारी के लिए एक खाका तैयार किया जाएगा. रक्षा के क्षेत्र में घनिष्ठ सहयोग हमारे आपसी विश्वास का प्रतीक है. भारत ने पिछले साल गुयाना को दो डोर्नियर विमान दिए थे. हम छात्रवृत्ति और प्रशिक्षण के माध्यम से गुयाना के सैनिकों की क्षमता निर्माण में योगदान देना जारी रखेंगे. पीएम मोदी ने कहा, राष्ट्रपति डॉ इरफान अली भारतीय समुदाय के एक बड़े ब्रांड एंबेसडर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें