Rozgar Mela: पीएम मोदी ने 70 हजार युवाओं को सौंपा नियुक्ति पत्र, रोजगार मेले में विपक्ष पर साधा निशाना

जनता को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ये रोजगार मेले NDA और भाजपा सरकार की नई पहचान बन गए हैं. मुझे खुशी है कि बीजेपी के शासन वाली सररकारें भी लगातार इस तरह के रोजगार मेलों का आयोजन कर रही हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2023 12:23 PM

Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छठे रोजगार मेले के तहत 70,126 नव-नियुक्त कर्मचारियों को अपॉइंटमेंट लेटर बांटे. इस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि रोजगार मेले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकारों की पहचान बन गए हैं. उन्होंने कहा कि आज प्राइवेट और सरकारी क्षेत्र में नौकरियों के अवसर बन रहे हैं और जिस पैमाने पर युवाओं को नौकरी दी गई है, वह अभूतपूर्व है. पीएम मोदी ने आगे कहा, सरकारी नौकरी देने वाले प्रमुख संस्थानों- यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (UPSC), स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) और रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ने पहले के मुकाबले ज्यादा युवाओं को नौकरी दी हैं. इन संस्थाओं का जोर परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी और सरल बनाने पर भी रहा है.

रोजगार मेले NDA और भाजपा सरकार की नई पहचान

जनता को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ये रोजगार मेले NDA और भाजपा सरकार की नई पहचान बन गए हैं. मुझे खुशी है कि बीजेपी के शासन वाली सररकारें भी लगातार इस तरह के रोजगार मेलों का आयोजन कर रही हैं. जो लोग इस समय सरकारी नौकरी में आ रहे हैं उनके लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण समय है. आपके सामने अगले 25 साल में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य है. आगे पीएम मोदी ने कहा, मुद्रा योजना से करोड़ों युवाओं को मदद मिली है. स्टार्ट-अप इंडिया और स्टैंड-अप इंडिया जैसे अभियानों से युवाओं का सामर्थ्य और ज्यादा बढ़ा है. सरकार से मदद पाने वाले ये नौजवान अब खुद अनेक युवाओं को नौकरी दे रहे हैं.


पूरी दुनिया हमारी विकास यात्रा में साथ चलने को तत्पर

जनता को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, आज पूरी दुनिया हमारी विकास यात्रा में साथ चलने को तत्पर है. भारत को लेकर विश्वास और हमारी इकॉनमी पर इतना भरोसा पहले कभी नहीं रहा. तमाम कठिनाइयों के बावजूद भारत अपनी इकॉनमी को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है. विश्व की बड़ी बड़ी कंपनियां उत्पादन के लिए भारत आ रही हैं. उन्होंने कहा, आज भारत एक दशक पहले की तुलना में ज्यादा स्थिर, ज्यादा सुरक्षित और ज्यादा मजबूत देश है. राजनीतिक भ्रष्टाचार, योजनाओं में गड़बड़ी और जनता-जनार्दन के धन का दुरूपयोग… पुरानी सरकारों में यही पहचान बन गई थी लेकिन आज भारत सरकार की पहचान उसके निर्णायक फैसलों से हो रही है. आज भारत सरकार की पहचान उसके आर्थिक और प्रगतिशील सामाजिक सुधारों से हो रही है.

जल जीवन मिशन पर 4 लाख करोड़ रुपये खर्च

पीएम मोदी ने कहा, हमारे जल जीवन मिशन पर 4 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. जब यह मिशन शुरू हुआ तो ग्रामीण इलाकों के 100 घरों में से 15 घरों में ही नल से जल आता था लेकिन आज इस मिशन के जरिए 100 में से 62 घरों में पाइप से पानी आने लगा है. आज देश के 130 जिलों में, सभी गांवों के प्रत्येक घर में नल से जल आता है. उन्होंने आगे कहा, देश में चल रहा यह रोजगार अभियान पारदर्शिता और सुशासन का भी प्रमाण है. हमने देखा है कि कैसे हमारे देश में परिवारवादी राजनीतिक दलों ने हर व्यवस्था में भाई-भतीजावाद को बढ़ावा दिया. जब सरकारी नौकरी की बात आती थी तो भी ये भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार ही करते थे.


एक तरफ परिवारवादी, भ्रष्टाचार करने वाली पार्टियां

पीएम मोदी ने कहा, एक तरफ परिवारवादी पार्टियां हैं, भ्रष्टाचार करने वाली पार्टियां हैं, देश के नौजवानों को लूटने वाली पार्टियां हैं… उनका रास्ता है ‘रेट कार्ड’ जबकि हम युवाओं के भविष्य को ‘सेफ गार्ड’ करने का काम कर रहे हैं. रेट कार्ड आपके सपनों को चूर-चूर कर देते हैं जबकि, हम आपके संकल्पों को साकार करने में लगे हैं. आपकी और आपके परिवार की सभी इच्छाओं और आकांक्षाओं को सेफ गार्ड करने में लगे हैं. आगे उन्होंने कहा, आज तेजी से आगे बढ़ते भारत में सरकारी व्यवस्थाएं और सरकारी कर्मचारियों के काम करने का तरीका भी तेजी से बदल रहा है. आज सरकार अपनी सेवाएं लेकर देश के नागरिकों के घर तक पहुंच रही है. आज जनता की अपेक्षाओं और क्षेत्र की आवश्यकतों को समझते हुए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है.

हमारी सरकार लोगों की जरूरतों के प्रति संवेदनशील

पीएम मोदी ने कहा, हमारी सरकार लोगों की जरूरतों के प्रति संवेदनशील है. प्रौद्योगिकी, डिजिटल क्रांति और विभिन्न मोबाइल एप्लिकेशन ने सेवाओं की डिलीवरी को आसान और सुलभ बना दिया है. आज लोक शिकायत प्रणाली को पहले से कहीं अधिक मजबूत किया जा रहा है. पूरी ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ लोगों की सेवा करना हमारा लक्ष्य होना चाहिए.

भारत अपनी अर्थव्यवस्था को नयी ऊंचाई पर ले जा रहा

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत को लेकर जितना विश्वास और उसकी इकॉनमी पर जितना भरोसा आज है, वह पहले कभी नहीं रहा. उन्होंने कहा कि वैश्विक मंदी, कोरोना महामारी और यूक्रेन-रूस युद्ध के बावजूद भारत अपनी इकॉनमी को नयी ऊंचाई पर ले जा रहा है. उन्होंने कहा, आज भारत बीते एक दशक की तुलना में ज्यादा स्थिर, ज्यादा सुरक्षित और ज्यादा मजबूत देश है. राजनीतिक भ्रष्टाचार, योजनाओं में गड़बड़ी और जनता के धन का दुरुपयोग पुरानी सरकारों की पहचान थी लेकिन आज भारत को राजनीतिक स्थिरता, निर्णायक फैसलों और आर्थिक व प्रगतिशील सामाजिक सुधारों के लिए जाना जाता है.

रोजगार मेले का आयोजन 43 जगहों पर

देशभर में रोजगार मेले का आयोजन 43 जगहों पर हुआ. केंद्र सरकार के अलग-अलग डिपार्टमेंट्स के साथ-साथ राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों में भी बड़े पैमाने पर नियुक्ति की गई हैं. नए कर्मचारियों को वित्तीय सेवा विभाग, डाक विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग, रेल मंत्रालय, लेखापरीक्षा और लेखा विभाग और गृह मंत्रालय सहित विभिन्न विभागों में नियुक्त किया गया है. नव नियुक्त कर्मचारियों को iGOT कर्मयोगी पोर्टल पर कर्मयोगी प्रारंभ ऑनलाइन मॉड्यूल के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिल रहा है. यहां 400 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम कहीं भी, किसी भी उपकरण पर अध्ययन के लिए उपलब्‍ध हैं. (भाषा इनपुट के साथ)

Next Article

Exit mobile version