BRICS बिजनेस फोरम में बोले पीएम मोदी- इस साल आर्थिक वृद्धि दर 7.5 फीसदी रहने की उम्मीद

PM Modi In BRICS Business Forum: ब्रिक्स दुनिया के पांच सबसे बड़े विकासशील देशों (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) को एक मंच पर लाता है. इन देशों की कुल हिस्सेदारी वैश्विक आबादी में 41 फीसदी, वैश्विक जीडीपी में 24 फीसदी और वैश्विक व्यापार में 16 फीसदी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2022 8:23 PM

PM Modi In BRICS Business Forum: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि सरकार को इस साल भारतीय अर्थव्यवस्था के 7.5 फीसदी की दर से बढ़ने की उम्मीद है. मोदी ने ब्रिक्स बिजनेस फोरम को ‘वीडियो कॉन्फ्रेंस’ के जरिये संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय डिजिटल अर्थव्यवस्था का आकार 2025 तक 1,000 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच जायेगा.

भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती पर डाला प्रकाश

उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) की मजबूती पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश में राष्ट्रीय बुनियादी ढांचा पाइपलाइन के तहत 1,500 अरब डॉलर के निवेश के अवसर हैं. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘हम इस साल वृद्धि दर 7.5 प्रतिशत रहने की उम्मीद कर रहे हैं, जो हमें सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बनायेगी.’

Also Read: BRICS Summit: चीन 23-24 जून को ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का करेगा आयोजन, PM मोदी वर्चुअल माध्यम से लेंगे भाग

नये भारत में क्रांतिकारी बदलाव हो रहे हैं

उन्होंने कहा कि ‘नये भारत’ में हर क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव हो रहे हैं, और देश के आर्थिक सुधार का एक प्रमुख स्तंभ प्रौद्योगिकी आधारित वृद्धि है. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हम हर क्षेत्र में नवाचार का समर्थन कर रहे हैं.’ ब्रिक्स बिजनेस फोरम का आयोजन पांच देशों के समूह के शिखर सम्मेलन से एक दिन पहले हुआ.

दुनिया के पांच बड़े विकासशील देशों का समूह है BRICS

ब्रिक्स दुनिया के पांच सबसे बड़े विकासशील देशों (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) को एक मंच पर लाता है. इन देशों की कुल हिस्सेदारी वैश्विक आबादी में 41 फीसदी, वैश्विक जीडीपी में 24 फीसदी और वैश्विक व्यापार में 16 फीसदी है.

भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था वाला देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस वर्ष हमारी जीडीपी वृद्धि दर 7.5 फीसदी रहने का अनुमान है. यह हमें सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था वाला देश बनाता है. हर क्षेत्र में नये भारत के निर्माण की पहल की जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ‘ईज ऑफ लीविंग’ पर जोर दे रही है. पीएम गतिशक्ति, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और डिजिटल इकॉनोमी को रफ्तार देने के लिए आधारभूत ढांचों का निर्माण कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version