16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi In Kargil: पीएम मोदी ने सेना के जवानों से कहा- ‘वर्षों-वर्ष से मेरा परिवार आप’, मनाएंगे दिवाली

इससे पहले पीएम मोदी ने लोगों को दिवाली की बधाई दी और कामना की कि यह त्योहार उनके लिए खुशी और समृद्धि लाए. उन्होंने ट्वीट किया, ‘दीपावली की आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं. प्रकाश का यह पर्व हर किसी के जीवन में खुशियां और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए.

PM Modi In Kargil: पीएम मोदी इस बार दिवाली जम्मू-कश्मीर के कारगिल में मनाने वाले है. इसके लिए पीएम मोदी कारगिल पहुंच चुके है. बता दें कि पीएम मोदी इस कारगिल में सेना के जवानों के साथ इस बार दीपावली मनाने वाले है. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी करगिल पहुंच गए हैं, जहां वह देश के वीर जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे.” जानकारी हो कि 2014 में सत्ता में आने के बाद से ही पीएम मोदी दिवाली मनाने के लिए विभिन्न सैन्य केंद्रों का दौरा करते रहे हैं.

Undefined
Pm modi in kargil: पीएम मोदी ने सेना के जवानों से कहा- 'वर्षों-वर्ष से मेरा परिवार आप', मनाएंगे दिवाली 2

दिवाली के अवसर पर सेना के जवानों को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कारगिल लद्दाख में कहा कि मेरे लिए तो वर्षों-वर्ष से मेरा परिवार आप ही सब हैं. मेरी दीपावली की मिठास आप के बीच बढ़ जाती है, मेरी दीपावली का प्रकास आपके बीच है और अगली दिवाली तक मेरा पद प्रशस्त करता है. आगे उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है मुझे वर्षों से दिवाली आपके बीच बॉर्डर पर आकर आपके साथ मनाने अवसर मिल रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी दीपावली की मिठास आप के बीच बढ़ जाती है, मेरी दीपावली का प्रकास आपके बीच है और अगली दिवाली तक मेरा पद प्रशस्त करता है.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी दीपावली की बधाई

इससे पहले पीएम मोदी ने लोगों को दिवाली की बधाई दी और कामना की कि यह त्योहार उनके लिए खुशी और समृद्धि लाए. उन्होंने ट्वीट किया, ‘दीपावली की आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं. प्रकाश का यह पर्व हर किसी के जीवन में खुशियां और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए. मैं आशा करता हूं कि आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ शानदार दिवाली मनाएं.’

हर साल सैनिकों के साथ मनाते है दिवाली

प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभालने के बाद से, नरेंद्र मोदी ने 2014 में सियाचिन की यात्रा से शुरू होकर दिवाली पर सीमावर्ती क्षेत्र में सैनिकों से मिलने का एक बिंदु बना लिया है. उन्होंने जम्मू और कश्मीर के राजौरी जिले में सैनिकों के साथ दो बार 2019 में और 2021 में दिवाली का त्योहार मनाया.

बीते रविवार अयोध्या दौरे पर थे पीएम मोदी 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 की दिवाली की शाम अयोध्या में बिताई. 5 अगस्त, 2020 को एक बार विवादित राम जन्मभूमि स्थल पर राम मंदिर की आधारशिला रखने के बाद पीएम मोदी बीते रविवार को अपनी पहली अयोध्या यात्रा पर थे. इससे पहले सप्ताह में, मोदी ने उत्तराखंड में केदारनाथ और बद्रीनाथ मंदिरों में पूजा-अर्चना की. रविवार को अयोध्या के अस्थायी मंदिर में रामलला की पूजा अर्चना करने के बाद प्रधानमंत्री ने निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने राम कथा पार्क में भगवान राम और देवी सीता का प्रतीकात्मक राज्याभिषेक भी किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें