// // PM Modi In Lok Sabha : किसान आंदोलन पर चर्चा के दौरान गुस्से में नजर आये पीएम मोदी – कहा, ‘आंदोलनजीवी’ ने किसान आंदोलन को किया अपवित्र

PM Modi In Lok Sabha : किसान आंदोलन पर चर्चा के दौरान गुस्से में नजर आये पीएम मोदी – कहा, ‘आंदोलनजीवी’ ने किसान आंदोलन को किया अपवित्र

PM Modi In Lok Sabha, pm modi parliament in kisan andolan, Modi angry, farmers protest, delhi violence, andolan jivi, farm laws पीएम मोदी आंदोलन में हिंसा और नुकसान को लेकर गुस्से में दिखे और कहा, तोड़फोड़ करने से आंदोलन कलंकित होता है. आखिर पंजाब में टेलिकॉम के टावरों को तोड़ने का किसान आंदोलन से क्या संबंध है? देश को आंदोलनकारियों और आंदोलनजीवियों में फर्क करना होगा. पीएम मोदी आगे कहा, मैं पूछना चाहता हूं कि आंदोलन में आतंकियों और नक्सलियों के रिहाई की मांग क्यों ?‍

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2021 6:00 PM
an image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में किसान आंदोलन पर जवाब दिया. इस दौरान पीएम काफी गुस्से में भी नजर आये. उन्होंने एक बार फिर से विपक्ष के लिए आंदोलनजीवी शब्द का प्रयोग किया. उन्होंने कहा, किसानों का आंदोलन पवित्र है, लेकिन आंदोलनजीवी ने इसको अपवित्र कर दिया है.

पीएम मोदी आंदोलन में हिंसा और नुकसान को लेकर गुस्से में दिखे और कहा, तोड़फोड़ करने से आंदोलन कलंकित होता है. आखिर पंजाब में टेलिकॉम के टावरों को तोड़ने का किसान आंदोलन से क्या संबंध है? देश को आंदोलनकारियों और आंदोलनजीवियों में फर्क करना होगा. पीएम मोदी आगे कहा, मैं पूछना चाहता हूं कि आंदोलन में आतंकियों और नक्सलियों के रिहाई की मांग क्यों ?‍

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कहा, कृषि सुधार के लिए तीनों कृषि कानून जरूरी है. लेकिन विपक्ष ने बिल लेकर देश भर में अफवाह फैलाई है. जिसका शिकार किसान भाई हुए हैं.

पीएम मोदी ने कहा, इस कोरोना काल में 3 कृषि कानून भी लाये गए. ये कृषि सुधार का सिलसिला बहुत ही आवश्यक और महत्वपूर्ण है और बरसों से जो हमारा कृषि क्षेत्र चुनौतियां महसूस कर रहा है, उसको बाहर लाने के लिए हमें निरंतर प्रयास करना ही होगा और हमने एक ईमानदारी से प्रयास किया भी है.

पीएम मोदी ने कांग्रेस सहित पूरे विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, जो हुआ नहीं उसका डर फैलाया जा रहा है, ऐसे तरीके आंदोलनजीवी अपनाते हैं. मैं किसानों से पूछना चाहता हूं कि वे बताएं उनका कौन सा हक मारा छीना गया है.

Also Read: PM Modi In Lok Sabha : जिसको नया कृषि कानून नहीं चाहिए वो पुरानी व्यवस्था ही अपनाएं, किसान अपना फायदा देखें, संसद में बोले पीएम मोदी

कृषि कानून बंधन नहीं : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में चर्चा के दौरान कहा, तीनों कृषि कानून बंधन नहीं बल्कि किसानों की आजादी के लिए लाए गए हैं. प्रगति के लिए कुछ कानून जरूरी होते हैं. पीएम ने आगे कहा, कानून लागू होने के बाद न देश में कोई मंडी बंद हुई, न एमएसपी बंद हुआ. ये सच्चाई है. इतना ही नहीं ये कानून बनने के बाद एमएसपी की खरीद भी बढ़ी है.

पीएम मोदी ने कृषि कानूनों में बदलाव को दोहराते हुए कहा, हम मानते हैं कि इसमें सही में कोई कमी हो, किसानों का कोई नुकसान हो, तो बदलाव करने में क्या जाता है. ये देश देशवासियों का है. हम किसानों के लिए निर्णय करते हैं, अगर कोई ऐसी बात बताते हैं जो उचित हो, तो हमें कोई संकोच नहीं है.

कांग्रेस पर पीएम मोदी का तंज

कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा- कांग्रेस पार्टी इतनी कन्फ्यूज है कि उसका एक धड़ा राज्य सभा में अलग स्टैंड रखता है और दूसरा धड़ा लोकसभा में अलग स्टैंड रखता है. ऐसी पार्टी न अपना भला कर सकती है और न ही देश का भला कर सकती है.

जब कांग्रेसी सांसदों ने कहा कि किसानों ने ये कानून नहीं मांगे हैं तो पीएम मोदी ने कहा कि हर चीज जनता को मांगने पर मिले यह ठीक नहीं है. जनता ने तो आयुष्मान भारत योजना भी नहीं मांगी थी, लेकिन हम लेकर आए. जनधन खाते के लिए किसी ने आंदोलन नहीं किया था, लेकिन हम योजना लेकर आए.

Exit mobile version