15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTO: महाराष्ट्र को PM मोदी के 75 हजार करोड़ की सौगात! जानिए किन चीजों का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास?

प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र में 75,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे, जो 520 किलोमीटर की दूरी तय करेगा और नागपुर और शिरडी को जोड़ेगा.

Undefined
Photo: महाराष्ट्र को pm मोदी के 75 हजार करोड़ की सौगात! जानिए किन चीजों का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास? 6

समृद्धि महामार्ग या नागपुर-मुंबई सुपर कम्युनिकेशन एक्सप्रेसवे परियोजना देश भर में बेहतर कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है. पीएमओ ने एक बयान में कहा, “701 किलोमीटर का एक्सप्रेसवे – लगभग 55,000 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है – भारत के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे में से एक है, जो महाराष्ट्र के 10 जिलों और अमरावती, औरंगाबाद और नासिक के प्रमुख शहरी क्षेत्रों से होकर गुजरता है. एक्सप्रेसवे आसपास की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने में भी मदद करेगा. 14 अन्य जिले, इस प्रकार विदर्भ, मराठवाड़ा और उत्तरी महाराष्ट्र के क्षेत्रों सहित राज्य के लगभग 24 जिलों के विकास में मदद कर रहे हैं.”

Undefined
Photo: महाराष्ट्र को pm मोदी के 75 हजार करोड़ की सौगात! जानिए किन चीजों का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास? 7

पीएम गति शक्ति के तहत इंफ्रास्ट्रक्चर कनेक्टिविटी परियोजनाओं की एकीकृत योजना और समन्वित कार्यान्वयन के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण का समर्थन करते हुए, समृद्धि महामार्ग दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट और अजंता एलोरा गुफाओं, शिरडी, वेरुल, लोनार आदि जैसे पर्यटन स्थलों से जुड़ जाएगा. समृद्धि महामार्ग महाराष्ट्र के आर्थिक विकास को एक प्रमुख बढ़ावा देने में एक गेम-चेंजर साबित होगा.

Undefined
Photo: महाराष्ट्र को pm मोदी के 75 हजार करोड़ की सौगात! जानिए किन चीजों का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास? 8

शहरी गतिशीलता में क्रांति लाने वाले एक और कदम के तहत प्रधानमंत्री ‘नागपुर मेट्रो के पहले चरण’ को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. वह खपरी मेट्रो स्टेशन पर दो मेट्रो ट्रेनों- खपरी से ऑटोमोटिव स्क्वायर (ऑरेंज लाइन) और प्रजापति नगर से लोकमान्य नगर (एक्वा लाइन) तक हरी झंडी दिखाएंगे. नागपुर मेट्रो के पहले चरण को 8650 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है. प्रधानमंत्री 6700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित होने वाले नागपुर मेट्रो फेज-2 का शिलान्यास भी करेंगे.

Undefined
Photo: महाराष्ट्र को pm मोदी के 75 हजार करोड़ की सौगात! जानिए किन चीजों का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास? 9

देश भर में स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को एम्स नागपुर को राष्ट्र को समर्पित करने से और मजबूती मिलेगी. अस्पताल, जिसका शिलान्यास भी जुलाई 2017 में प्रधान मंत्री द्वारा किया गया था, केंद्रीय क्षेत्र की योजना प्रधान मंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत स्थापित किया गया है. “एम्स नागपुर, 1575 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया जा रहा है, यह अत्याधुनिक सुविधाओं वाला एक अस्पताल है, जिसमें ओपीडी, आईपीडी, डायग्नोस्टिक सेवाएं, ऑपरेशन थिएटर और 38 विभाग हैं, जिसमें सभी प्रमुख विशेषता और सुपरस्पेशियलिटी विषय शामिल हैं. अस्पताल महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र को आधुनिक स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं प्रदान करता है और गढ़चिरौली, गोंदिया और मेलघाट के आसपास के आदिवासी क्षेत्रों के लिए वरदान है.

Undefined
Photo: महाराष्ट्र को pm मोदी के 75 हजार करोड़ की सौगात! जानिए किन चीजों का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास? 10

नागपुर रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री नागपुर और बिलासपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. नागपुर में सार्वजनिक समारोह में, वह लगभग 590 करोड़ रुपये और 360 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकास किए जाने वाले नागपुर रेलवे स्टेशन और अजनी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे. प्रधानमंत्री सरकारी रखरखाव डिपो, अजनी (नागपुर) और नागपुर-इटारसी तीसरी लाइन परियोजना के कोहली-नरखेर खंड को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इन परियोजनाओं को क्रमश: करीब 110 करोड़ रुपये और करीब 450 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें