PM Modi in Rajasthan: बीजेपी का विरोध करते-करते भारत का विरोध करने लगी कांग्रेस, जोधपुर में गरजे पीएम मोदी

PM Modi in Jodhpur: जोधपुर के रावण का चबूतरा मैदान में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के साथ एक दिक्कत हो गई है कि वह बीजेपी का विरोध करते-करते भारत का विरोध करने लग गई है. जानें राजस्थान चुनाव से पहले पीएम मोदी ने गहलोत सरकार को घेरते हुए क्या कहा

By Amitabh Kumar | October 5, 2023 2:59 PM
undefined
Pm modi in rajasthan: बीजेपी का विरोध करते-करते भारत का विरोध करने लगी कांग्रेस, जोधपुर में गरजे पीएम मोदी 8

PM Modi in Jodhpur: राजस्थान चुनाव से पहले प्रदेश में रैलियों का दौर जारी है. इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जोधपुर के रावण का चबूतरा मैदान पहुंचे. यहां उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला किया. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वह बीजेपी का विरोध करते हुए भारत का ही विरोध करने लगी है. आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है लेकिन कांग्रेस को इससे परेशानी हो रही है. प्रधानमंत्री ने पेपर लीक, महिलाओं पर अत्याचार तथा ‘लाल डायरी’ जैसे मुद्दों को लेकर राज्य की गहलोत सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार व दंगों के मामलों में राजस्थान को देश में ‘टॉप’ पर पहुंचा दिया है. आपको बता दें कि राजस्थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं.

Pm modi in rajasthan: बीजेपी का विरोध करते-करते भारत का विरोध करने लगी कांग्रेस, जोधपुर में गरजे पीएम मोदी 9

जोधपुर के रावण का चबूतरा मैदान में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के साथ एक दिक्कत हो गई है कि वह बीजेपी का विरोध करते-करते भारत का विरोध करने लग गई है. आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है, उसकी वाह-वाह हो रही है लेकिन कांग्रेस को इसमें दिक्कत हो रही है. आज अमेरिका से लेकर सिंगापुर व जापान तक में भारत का डंका बज रहा है लेकिन कांग्रेस वालों को यह अच्छा नहीं लगता. उनको दुख होता है.

Pm modi in rajasthan: बीजेपी का विरोध करते-करते भारत का विरोध करने लगी कांग्रेस, जोधपुर में गरजे पीएम मोदी 10

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने भारत को दसवें नंबर से पांचवें नंबर की आर्थिक ताकत बना दिया है लेकिन कांग्रेस को इससे भी परेशानी है. लेकिन यह मोदी की गारंटी है, देख लेना कुछ ही वर्षों में मोदी देश को दसवें नंबर से पहले तीन में पहुंचाकर रहेगा. राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार व दंगों के मामलों में राजस्थान को देश में ‘टॉप’ पर पहुंचा दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र की बीजेपी की सरकार अपनी तरफ से राजस्थान के विकास के लिये हर कोशिश कर रही है लेकिन यहां की स्थिति देखकर बहुत दुख होता है. पांच साल में कांग्रेस के कुशासन ने क्या हाल कर दिया.. कांग्रेस ने भ्रष्टाचार और दंगों के मामले में राजस्थान को देश में टॉप पर पहुंचा दिया.

Pm modi in rajasthan: बीजेपी का विरोध करते-करते भारत का विरोध करने लगी कांग्रेस, जोधपुर में गरजे पीएम मोदी 11

पीएम मोदी ने कहा कि महिलाओं और दलितों के विरूद्ध अत्याचार के मामले में राजस्थान को नंबर एक बना दिया है. पांच साल में यहां की कांग्रेस सरकार एक कदम भी नहीं चली बल्कि यहां चौबीसों घंटे कुर्सी का ही खेल चलता रहा. कथित ‘लाल डायरी’ का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने जनता से सवालिया अंदाज में कहा कि लोग कहते हैं कि लाल डायरी में कांग्रेस के करप्शन की हर काली करतूत है. लाल डायरी के काले राज खुलने चाहिए कि नहीं खुलने चाहिए? सब खुलकर बाहर आना चाहिए कि नहीं?

Pm modi in rajasthan: बीजेपी का विरोध करते-करते भारत का विरोध करने लगी कांग्रेस, जोधपुर में गरजे पीएम मोदी 12

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार को राजस्थान के हित से ज्यादा अपना वोट बैंक प्यारा है. कांग्रेस को राजस्थान की महिलाओं की किसी तकलीफ से कोई लेना देना नहीं. कांग्रेस के पेपर लीक माफिया के हाथों यहां के लाखों युवाओं का भविष्य बर्बाद होने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान का युवा इंसाफ मांग रहा है. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय बेरोजगारी भत्ते का वादा करने वाली कांग्रेस ने यहां के युवाओं को पेपर लीक माफिया के हवाले कर दिया.. ऐसे हर पेपर लीक माफिया के खिलाफ बीजेपी सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी.

Pm modi in rajasthan: बीजेपी का विरोध करते-करते भारत का विरोध करने लगी कांग्रेस, जोधपुर में गरजे पीएम मोदी 13

पीएम मोदी ने जनता से कहा कि आप याद रखियेगा ‘बीजेपी आयेगी राजस्थान में रोजगार लायेगी. बीजेपी आएगी राजस्थान पेपर माफिया को मिटायेगी. प्रधानमंत्री ने साथ ही कहा कि बीजेपी का संकल्प राजस्थान को पर्यटन में नंबर वन राज्य बनाने का है और इसके लिए हम राजस्थान के कोने-कोने में विकास को पहुंचा कर रहेंगे. मोदी ने कहा कि आजादी के अमृत काल में देश का मिजाज सर्वश्रेष्ठ करने का, सबसे बेहतर करने का बन गया है. उन्होंने कहा कि भारत जिस स्केल पर काम कर रहा है उसकी पहले कोई कल्पना ही नहीं कर सकता था. भारत ने अपना चंद्रयान चंद्रमा के उस हिस्से पर उतारा है जहां पहले कोई नहीं पहुंचा.

Pm modi in rajasthan: बीजेपी का विरोध करते-करते भारत का विरोध करने लगी कांग्रेस, जोधपुर में गरजे पीएम मोदी 14

पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय संकल्पों से खुद को जोड़ने की अभिलाषा हम भारतीयों को हर लक्ष्य तक लेकर जाएगी. हम आत्मनिर्भर बनने के लिए, विकसित बनने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. ‘वोकल फोर लोकल भी आज हर देशवासी की जीवन शैली का हिस्सा बन गया है. जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित अन्य नेता मौजूद थे. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने एक अन्य कार्यक्रम में राजस्थान में लगभग 5,000 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version