पीएम मोदी ने तेलंगाना को दी 6100 करोड़ की सौगात, वरांगल के भद्रकाली मंदिर मे की पूजा-अर्चना
पीएम मोदी आज तेलंगाना पहुंचे जहां उन्होंने 6100 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. पीएम मोदी लगातार विभिन्न राज्यों के दौरे पर हैं शुक्रवार को जहां पीएम मोदी छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश पहुंचे, वहीं आज पीएम मोदी तेलंगाना और राजस्थान का दौरा कर रहे हैं.
पीएम मोदी आज तेलंगाना दौरे पर हैं जहां उन्होंने 6100 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. पीएम मोदी सबसे पहले तेलंगाना के वरांगल स्थित भद्रकाली के मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की साथ मंदिर परिसर मे मौजूद गायों को हरा चारा खिलाया.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi inaugurates various development projects in Warangal, Telangana. pic.twitter.com/cwBds25i4V
— ANI (@ANI) July 8, 2023
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi visits Bhadrakali Temple in Warangal, Telangana and offers prayers here. pic.twitter.com/zhnWPADAgE
— ANI (@ANI) July 8, 2023
6100 करोड़ की सौगात
तेलंगाना दौरे से पूर्व पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ”एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए वारंगल रवाना हो रहे हैं, जहां हम 6100 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का उद्घाटन या शिलान्यास करेंगे.” उन्होंने आगे कहा कि ये कार्य राजमार्गों से लेकर रेलवे तक विभिन्न क्षेत्रों को कवर करते हैं और इससे लोगों को लाभ होगा.
भारत के इतिहास में तेलंगाना का बहुत बड़ा योगदान- पीएम मोदी
वहीं अपने सम्बोधन में पीएम मोदी ने कहा, हाल ही में तेलंगाना ने अपनी स्थापना के 9 वर्ष पूरे किए हैं. तेलंगाना राज्य भले ही नया हो लेकिन भारत के इतिहास में यहां का contribution यहां के लोगों का योगदान हमेशा बहुत बड़ा रहा है. उन्होंने कहा, तेलुगू लोगों के सामर्थ्य ने हमेशा भारत के सामर्थ्य को बढ़ाया है, आज जब भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बना है, तो उसमें भी तेलंगाना के लोगों की बड़ी भूमिका है.
तेलंगाना के सामने अवसर ही अवसर-पीएम मोदी
उन्होंने कहा, आज जब पूरी दुनिया भारत में investment के लिए आगे आ रही है, विकसित भारत को लेकर इतना उत्साह है, तब तेलंगाना के सामने अवसर ही अवसर हैं. आज का नया भारत, युवा भारत है, Energy से भरा हुआ है. 21वीं सदी के इस तीसरे दशक में हमारे पास ये गोल्डन पीरियड आया है. हमें इस गोल्डन पीरियड के हर सेकेंड का पूरा इस्तेमाल करना है. देश का कोई भी कोना, तेज विकास की किसी भी संभावना से पीछे नहीं रहना चाहिए. आज हर प्रकार के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए पहले से कई गुना तेजी से काम हो रहा है, आज पूरे देश में हाइवे,एक्सप्रेस वे, इकोनॉमिक कॉरिडोर, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का जाल बिछ रहा है. जब पूरी दुनिया भारत में निवेश करना चाह रही है, जब विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए जबरदस्त उत्साह है, तो तेलंगाना को विकास और समृद्धि के लिए कई अवसर मिले हैं.
राजस्थान को पीएम मोदी देंगे 2500 करोड़ की सौगात
आपको बताएं की आज ही पीएम मोदी राजस्थान के बीकानेर का भी दौरा करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी राजस्थान को 2500 करोड़ रुपये की परियोजनाओ की सौगात देंगे. इससे पूर्व शुक्रवार को पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश का दौरा किया था , पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ को 7100 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी थी.
गीता प्रेस के शताब्दी कार्यक्रम को संबोधित किया
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री का दूसरा पड़ाव था. इससे पहले, गोरखपुर में उन्होंने गीता प्रेस के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम को संबोधित किया था. साथ ही गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर उन्होंने दो नयी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई थी. दोनों ही शहरों में मोदी ने कई विकास परियोजनाओं का अनावरण किया था. इस दौरान, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे.