23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi In Uttarakhand: ‘ये दशक उत्तराखंड का है’, रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा

पीएम मोदी सुबह करीब 11.30 बजे बद्रीनाथ मंदिर का दर्शन किया और पूजा की. दोपहर करीब 12 बजे रिवरफ्रंट के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. पीएम मोदी यहां भी सड़क और रोपवे परियोजनाओं का शिलान्यास किया. माणा गांव में सड़क और रोपवे परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद पीएम मोदी ने रैली को संबोधित किया.

PM Modi In Uttarakhand: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे के बाद आज उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी केदारनाथ पहुंच चुके है पीएम मोदी ने केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. साथ ही पूरे मंदिर की परिक्रमा भी कर रहे है. इसके बाद पीएम मोदी करीब 9 बजे केदारनाथ रोपवे परियोजना की आधारशिला रखी. पीएम मोदी ने उत्तराखंड को कई करोड़ की सौगात दी. बता दें कि रोपवे परियोजना की आधारशिला रखने के बाद पीएम आदिगुरु शंकराचार्य की समाधिस्थल के दर्शन किया. इसके बाद मंदाकिनी आस्था पथ और सरस्वती आस्था पथ पर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा कर पीएम मोदी बद्रीनाथ गए.

रिवरफ्रंट के विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा

पीएम मोदी सुबह करीब 11.30 बजे बद्रीनाथ मंदिर का दर्शन किया और पूजा की. दोपहर करीब 12 बजे रिवरफ्रंट के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. पीएम मोदी यहां भी सड़क और रोपवे परियोजनाओं का शिलान्यास किया. माणा गांव में सड़क और रोपवे परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद पीएम मोदी अराइवल प्लाजा और झीलों के विकास कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की और एक रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने माणा गांव में एक चुनावी रैली को भी संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि रोपवे परियोजनाओं (गौरीकुंड से केदारनाथ और गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब) का निर्माण न केवल कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए है, बल्कि यह राज्य में आर्थिक विकास को गति देगा. माणा गांव को भारत का आखिरी गांव माना जाता है। लेकिन अब से सीमावर्ती इलाकों में स्थित हर गांव को भारत का पहला गांव माना जाएगा.

6 घंटे का रास्ता 30 मिनट में होगा पूरा!

केदारनाथ रोपवे परियोजना गौरीकुंड को केदारनाथ से जोड़ेगा, जिससे समय में काफी बचत होने की संभावना है. बताया जा रहा है कि इस परियोजना के शुरु हो जाने के बाद से दोनों जगहों के बीच आने-जाने में मात्र 30 मिनट का समय लगेगा जबकि, अभी यहां करीब 6 घंटे का समय लगता है. वहीं, हेमकुंड रोपवे गोविंदघाट को हेमकुंड साहिब से जोड़ेगा. यह रोपवे करीब 12.4 किलोमीटर लंबा होगा और यात्रा समय को एक दिन से कम करके केवल 45 मिनट तक सीमित कर देगा. बता दें कि यह रोपवे घांघरिया को भी जोड़ेगा, जो फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान का प्रवेश द्वार है.

Also Read: जेल में रहने के बाद भी पंकज मिश्रा ये दो अधिकारी समेत कई लोगों से करता था बात, जल्द जारी होगा समन 4400 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

पीएम मोदी अपने इस दौरे के दौरान करीब 4400 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इन योजनाओं से क्षेत्र में आर्थिक विकास को रफ्तार मिलेगी और साथ ही साथ रोजगार के कई अवसर पैदा होंगे. पीएम मोदी अपने इस दौरे में करीब 1000 करोड़ रुपये की सड़क चौड़ीकरण परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे जिसमें दो सड़क चौड़ीकरण परियोजनाएं शामिल है. माणा से माणा पास (NH-7) और जोशीमठ से मलारी (NH-107B).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें