World Heritage: पीएम मोदी बोले- 350 से अधिक प्राचीन धरोहरों को भारत लाया गया, वर्ल्ड हेरिटेज कमेटी सत्र का किया उद्घाटन

World Heritage: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नई दिल्ली में भारत मंडपम में विश्व धरोहर समिति के 46वें सत्र का उद्घाटन किया. बैठक 21 से 31 जुलाई, 2024 तक होगी.

By ArbindKumar Mishra | July 21, 2024 9:11 PM
an image

World Heritage: वर्ल्ड हेरिटेज कमेटी की बैठक का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा, धरती हमारी मां है और हम उसकी संतान हैं. इसी विचार को लेकर भारत इंटरनेशनल सोलर अलायंस और मिशन लाइफ जैसे समाधान दे रहा है. पीएम मोदी ने बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि भारत UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज सेंटर के लिए 1 मिलियन डॉलर का योगदान देगा.

350 से अधिक प्राचीन धरोहरों को भारत वापस लाया गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, बीते वर्षों में हम भारत की 350 से अधिक प्राचीन धरोहरों को वापस लाए हैं. प्राचीन धरोहरों का वापस आना वैश्विक उदारता और इतिहास के प्रति सम्मान के भाव को दिखाता है. ये कार्यक्रम भारत के लिए एक गौरवशाली उपलब्धि से जुड़ा है. मुझे बताया गया है कि हमारे उत्तर पूर्वी भारत के ऐतिहासिक ‘मोइदम’ को यूनेस्को विश्व धरोहर में शामिल होना प्रस्तावित है. ये भारत की 43वीं विश्व धरोहर साइट और और उत्तर पूर्वी भारत की पहली धरोहर होगी जिसे यह दर्जा मिल रहा है.

पीएम मोदी ने गुरु पुर्णिमा पर देशवासियों को बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज भारत गुरु पुर्णिमा का पवित्र पर्व मना रहा है. मैं आप सभी और सभी देशवासियों को ज्ञान और आध्यात्म के इस पर्व की बधाई देता हूं.

अमित शाह ने की चुनावी शंखनाद

Exit mobile version