17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Drone Mahotsav: तकनीक को हमने आम लोगों तक पहुंचाया, ड्रोन महोत्सव में बोले PM Modi- इस पर होता है गर्व

Drone Mahotsav 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ड्रोन महोत्सव का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत स्टार्टअप पावर के तौर पर ड्रोन टेक्नोलॉजी में तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि जिन-जिन स्टॉल में मैं आज गया, वहां सभी लोग बहुत गर्व से कहते थे कि ये मेक इन इंडिया (Make in India) हैं

Drone Mahotsav 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के प्रगति मैदान में देश के सबसे बड़े ड्रोन महोत्सव का उद्घाटन किया. भारत ड्रोन महोत्सव 2022 समारोह दो दिनों तक चलेगा. वहीं, कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने पूरे ड्रोन एग्जिबिशन को देखा साथ ही टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे लोगों से मुलाकात की. पीएम मोदी ने कहा कि प्रौद्योगिकी ने सरकारी योजनाओं के अंतिम-मील वितरण को सुनिश्चित करने का मार्ग प्रशस्त किया है.

पीएम मोदी ने दी बधाई

भारत ड्रोन महोत्सव 2022 समारोह का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने सभी का धन्यवाद किया. पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी को भारत ड्रोन महोत्सव के आयोजन के लिए मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं .आज इस ड्रोन प्रदर्शनी से मैं काफी प्रभावित हुआ हूं. मेरे लिए आज बहुत सुखद अनुभव रहा. जिन-जिन स्टॉल में मैं आज गया, वहां सभी लोग बहुत गर्व से कहते थे कि ये मेक इन इंडिया (Make in India) हैं.

पीएम मोदी ने बताई उपयोगिता

भारत ड्रोन महोत्सव 2022 कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि रक्षा क्षेत्र और आपदा प्रबंधन में ड्रोन का इस्तेमाल आने वाले समय में और बढ़ेगा. पीएम मोदी ने कहा कि, जब केदारनाथ के पुनर्निर्माण का काम शुरू हुआ था तो हर बार मेरे लिए वहां जाना संभव नहीं था. तो मैं ड्रोन के जरिए केदारनाथ के काम का निरीक्षण करता था.


टेक्नोलॉजी में तरक्की कर रहा भारत

ड्रोन महोत्सव में पीएम मोदी ने कहा कि भारत ड्रोन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि हमले बीते 8 सालों में देश में तकनीकी विकास को काफी महत्व दिया है. उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले तक ड्रोन पर बहुत सारे प्रतिबंध थे. लेकिन हमारी सरकार ने बहुत कम समय में अधिकतर रोक को हटा दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि, हम PLI जैसी स्कीम्स के जरिए भारत में ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग का एक सशक्त इकोसिस्टम बनाने की तरफ भी बढ़ रहे हैं.

आम लोगों तक पहुंच रही टेक्नोलॉजी

पीएम मोदी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ड्रोन टेक्नोलॉजी एक बड़ी क्रांति का आधार बन रही है, इसका एक उदाहरण पीएम स्वामित्व योजना भी है. इस योजना के तहत पहली बार देश के गांवों की हर प्रॉपर्टी की डिजिटल मैपिंग की जा रही है, डिजिटल प्रॉपर्टी कार्ड लोगों को दिए जा रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि पहले टेक्नोलॉजी और उससे हुए आविष्कार अभिजात वर्ग के लिए ही माने जाते थे. लेकिन आज हम टेक्नोलॉजी को सबसे पहले आम लोगों तक पहुंचा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें