Drone Mahotsav 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के प्रगति मैदान में देश के सबसे बड़े ड्रोन महोत्सव का उद्घाटन किया. भारत ड्रोन महोत्सव 2022 समारोह दो दिनों तक चलेगा. वहीं, कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने पूरे ड्रोन एग्जिबिशन को देखा साथ ही टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे लोगों से मुलाकात की. पीएम मोदी ने कहा कि प्रौद्योगिकी ने सरकारी योजनाओं के अंतिम-मील वितरण को सुनिश्चित करने का मार्ग प्रशस्त किया है.
भारत ड्रोन महोत्सव 2022 समारोह का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने सभी का धन्यवाद किया. पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी को भारत ड्रोन महोत्सव के आयोजन के लिए मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं .आज इस ड्रोन प्रदर्शनी से मैं काफी प्रभावित हुआ हूं. मेरे लिए आज बहुत सुखद अनुभव रहा. जिन-जिन स्टॉल में मैं आज गया, वहां सभी लोग बहुत गर्व से कहते थे कि ये मेक इन इंडिया (Make in India) हैं.
भारत ड्रोन महोत्सव 2022 कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि रक्षा क्षेत्र और आपदा प्रबंधन में ड्रोन का इस्तेमाल आने वाले समय में और बढ़ेगा. पीएम मोदी ने कहा कि, जब केदारनाथ के पुनर्निर्माण का काम शुरू हुआ था तो हर बार मेरे लिए वहां जाना संभव नहीं था. तो मैं ड्रोन के जरिए केदारनाथ के काम का निरीक्षण करता था.
जब केदारनाथ के पुनिर्माण का काम शुरू हुआ था तो हर बार मेरे लिए वहां जाना संभव नहीं था। तो मैं ड्रोन के जरिए केदारनाथ के काम का निरीक्षण करता था। आज सरकारी कामों की गुणवत्ता को देखना है तो यह ज़रूरी नहीं है कि मैं बता दूं कि मुझे वहां निरीक्षण करने के लिए जाना है…: PM मोदी pic.twitter.com/wCLEtLL3m6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2022
ड्रोन महोत्सव में पीएम मोदी ने कहा कि भारत ड्रोन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि हमले बीते 8 सालों में देश में तकनीकी विकास को काफी महत्व दिया है. उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले तक ड्रोन पर बहुत सारे प्रतिबंध थे. लेकिन हमारी सरकार ने बहुत कम समय में अधिकतर रोक को हटा दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि, हम PLI जैसी स्कीम्स के जरिए भारत में ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग का एक सशक्त इकोसिस्टम बनाने की तरफ भी बढ़ रहे हैं.
पीएम मोदी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ड्रोन टेक्नोलॉजी एक बड़ी क्रांति का आधार बन रही है, इसका एक उदाहरण पीएम स्वामित्व योजना भी है. इस योजना के तहत पहली बार देश के गांवों की हर प्रॉपर्टी की डिजिटल मैपिंग की जा रही है, डिजिटल प्रॉपर्टी कार्ड लोगों को दिए जा रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि पहले टेक्नोलॉजी और उससे हुए आविष्कार अभिजात वर्ग के लिए ही माने जाते थे. लेकिन आज हम टेक्नोलॉजी को सबसे पहले आम लोगों तक पहुंचा रहे हैं.
कुछ महीने पहले तक ड्रोन पर बहुत सारे restrictions थे।
हमने बहुत ही कम समय में अधिकतर restrictions को हटा दिया है।
हम PLI जैसी स्कीम्स के जरिए भारत में ड्रोन मैन्यूफेक्चरिंग का एक सशक्त इकोसिस्टम बनाने की तरफ भी बढ़ रहे हैं: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) May 27, 2022