20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

8 साल में 72 एयरपोर्ट- मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के उद्घाटन पर बोले पीएम मोदी, कांग्रेस पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने गोवा में मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया. यह गोवा का डाबोलिम के बाद यह दूसरा हवाई अड्डा है. पीएम मोदी ने पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर को याद करते हुए कहा कि मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम से पर्रिकर जी का नाम सभी को याद रहेगा.

पीएम मोदी ने आज यानी रविवार को गोवा में मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया. बता दें, इस एयरपोर्ट की आधारशिला पीएम मोदी ने ही नवंबर 2016 में रखा था. यह गोवा का डाबोलिम के बाद यह दूसरा हवाई अड्डा है. मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी के साथ गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे.

स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर के सम्मान में कही यह बात: मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम उनके प्रिय सहयोगी और गोवा के पूर्व सीएम स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर के नाम पर रखा गया है. पीएम मोदी ने कहा कि अब मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम से पर्रिकर जी का नाम सभी को याद रहेगा. वहीं, पीएम मोदी ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आजादी के बाद से लेकर 2014 तक देश में 70 एयरपोर्ट ही बने थे. पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी सरकार में  8 साल में 72 एयरपोर्ट बनाए गए हैं.

एक साल में कई हवाई अड्डों का हो रहा निर्माण-सिंधिया: वहीं, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि गोवा में पहले ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का उद्घाटन हो रहा है. यहां नया इतिहास रचा जा रहा है कि एक शहर में 2-2 हवाई अड्डे हो गए. पूर्व सरकारों में 1 साल में 1 हवाई अड्डे का निर्माण नहीं होता था लेकिन आज 1 साल में कई हवाई अड्डों का निर्माण होता है.

2,870 करोड़ की लागत से बना है ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा: गौरतलब है कि इस ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे को बनाने में करीब 2,870 करोड़ रुपये की लागत आयी है. बता दें कि मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा गोवा की दूरी राजधानी पणजी से करीब 35 किमी है. पीएम मोदी ने साल 2016 में इसकी आधारशिला रखी थी. 

Also Read: नागपुर में पीएम मोदी ने दी सौगात, मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण का किया उद्घाटन, दूसरे चरण का शिलान्यास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें