Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को तेलंगाना पहुंचे है. एयरपोर्ट पर राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया. पीएम मोदी ने सबसे पहले सिकंदराबाद-तिरुपति के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. तेलंगाना के सीएम केसीआर (Telangana CM KCR) पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. पीएम मोदी सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ ही आज चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस को भी झंडी दिखाएंगे. बताते चलें कि पीएम मोदी 8 और 9 अप्रैल को तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक के दौरे पर हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार तेलंगाना के नागरिकों के सपनों को साकार करना अपना कर्तव्य समझती है. पीएम मोदी ने हैदराबाद में कहा कि तेलंगाना पूरे देश में रेलवे के आधुनिकीकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों का लाभ पा रहा है. उन्होंने कहा, कोविड-19 महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण दुनिया अर्थव्यवस्था में उतार-चढ़ाव देख रही है. प्रधानमंत्री ने कहा, भारत अनिश्चितता के इस दौर में उन देशों में से एक है जो बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण में रिकॉर्ड राशि का निवेश कर रहा है. उन्होंने कहा कि इस साल के बजट में बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण के लिए 10 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए.
#WATCH | Telangana | PM Narendra Modi flags off Vande Bharat Express between Secunderabad and Tirupati.
It will reduce the travel time between the two cities by almost three and a half hours. pic.twitter.com/UCMd6yuWqC
— ANI (@ANI) April 8, 2023
सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस तीन महीने के बीच तेलंगाना से शुरू की जाने वाली ये दूसरी वंदे भारत ट्रेन है. सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस, आईटी सिटी हैदराबाद को भगवान वेंकटेश्वर तिरुपति बालाजी से जोड़ेगी. ट्रेन दोनों शहरों के बीच यात्रा के समय को लगभग साढ़े तीन घंटे कम कर देगी और तीर्थयात्रियों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद होगी. ट्रेन के दोनों प्रमुख शहरों के बीच सप्ताह में छह दिन चलने की उम्मीद है. ट्रेन सिकंदराबाद से सुबह 11.30 बजे निकलेगी और रात 9 बजे तिरुपति रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. ट्रेन के 8 घंटे 30 मिनट की अवधि में 660.77 किलोमीटर की यात्रा करने का अनुमान है. ट्रेन फिलहाल पहले के मुकाबले 3 घंटे 20 मिनट तेज चल रही है.
पीएम नरेंद्र मोदी आज एमजीआर चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर एक समारोह के दौरान चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस, चेन्नई और कोयंबटूर के बीच 6 घंटे 10 मिनट में 495.28 की दूरी तय करेगी. ये ट्रेन तिरुपुर, इरोड और सलेम में रुकेगी. ट्रेन बुधवार को छोड़कर सभी दिन चलेगी.
बताते चलें कि देश में अब तक कुल 11 वंदे भारत ट्रेनों का संचालन हो रहा है. आज के बाद इनकी संख्या बढ़कर 13 हो जाएगी. सबसे पहले वंदे भारत ट्रेन दिल्ली से वाराणसी के बीच शुरू की गई थी. इसके अलावा, नई दिल्ली-वैष्णो देवी रूट, गांधीनगर-मुंबई रूट, दिल्ली-अब अंदौरा रूट, चेन्नई-मैसूर रूट, नागपुर-बिलासपुर रूट, हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी रूट, विशाखापट्टनम-सिकंदराबाद, मुंबई-साईनगर शिर्डी, मुंबई सोलापुर एवं भोपाल दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन दौड़ रही है. वंदे भारत ट्रेन 100 फीसदी स्वदेशी तकनीक से बनी हुई है. यह ट्रेन 100 फीसदी वातानुकूलित है और इसमें ऑटोमेटिक दरवाजे, जीपीएस सिस्टम और वाईफाई आदि जैसी कई सुविधाएं मौजूद है.