पीएम मोदी ने ग्रामीण भारत महोत्सव का किया उद्घाटन, विपक्ष पर लगाया गंभीर आरोप

PM Modi Inaugurated Grameen Bharat Mahotsav : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ग्रामीण भारत महोत्सव का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी हमला बोला.

By ArbindKumar Mishra | January 4, 2025 5:14 PM

PM Modi Inaugurated Grameen Bharat Mahotsav : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘ग्रामीण भारत महोत्सव’ का उद्घाटन करते विपक्ष पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा – “कुछ लोग जाति के नाम पर समाज में जहर फैलाने का काम कर रहे हैं.” पीएम ने इंडिया गठबंधन पर हमला करते हुए कहा – “कुछ लोग जाति के नाम पर समाज में जहर फैलाने और सामाजिक ताने-बाने को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं. हमें इन षड्यंत्रों को विफल करना होगा. अपने गांवों की साझा विरासत को संरक्षित और मजबूत करना होगा.’’

पीएम मोदी बोले- हमारी सरकार का ध्यान ग्रामीण विकास पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 2014 से हमारी सरकार ग्रामीण विकास पर ध्यान दे रही है. 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने में गांव महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ग्रामीण भारत के लोगों के लिए सम्मानजनक जीवन सुनिश्चित करना मेरी सरकार की प्राथमिकता है.’’ “सरकार का उद्देश्य सशक्त ग्रामीण भारत सुनिश्चित करना, ग्रामीणों को पर्याप्त अवसर प्रदान करना, पलायन को कम करना और गांवों के लोगों के लिए जीवन को आसान बनाना है.”

यह भी पढ़ें: दिल्ली में पीएम मोदी ने चुनावी बिगुल फूंका, स्वाभिमान अपार्टमेंट की चाबी लाभार्थियों को सौंपी

पीएम मोदी ने केंद्र सरकार की योजनाओं का किया जिक्र

प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्र सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा, “स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय बनाए गए हैं और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण भारत के करोड़ों लोगों को पक्के घर दिए गए हैं. जल जीवन मिशन के माध्यम से सुरक्षित और स्वच्छ पेयजल भी उपलब्ध कराया जा रहा है.” प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आज डेढ़ लाख से अधिक आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं.’’

Next Article

Exit mobile version