Kartvya Path: इतिहास बना राजपथ, कर्तव्य पथ का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

पीएम मोदी ने कहा कि आज के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम पर पूरे देश की दृष्टि है. सभी देशवासी इस समय, इस कार्यक्रम से जुड़े हुए हैं. मैं इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बन रहे सभी देशवासियों का हृदय से स्वागत करता हूं, अभिनंदन करता हूं.

By Pritish Sahay | September 8, 2022 8:50 PM
undefined
Kartvya path: इतिहास बना राजपथ, कर्तव्य पथ का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन 8

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गेट पर कर्तव्य पथ का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम से सभी देशवासी जुड़े हुए हैं. आजादी के अमृत महोत्सव में देश को आज एक नई प्रेरणा, नई ऊर्जा मिली है.

Kartvya path: इतिहास बना राजपथ, कर्तव्य पथ का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन 9

पीएम मोदी ने कहा कि आज हम गुजरे हुए कल को छोड़कर आने वाले कल की तस्वीर में नए रंग भर रहे हैं. आज जो हर तरफ ये नई आभा दिख रही है, वो नए भारत के आत्मविश्वास की आभा है.

Kartvya path: इतिहास बना राजपथ, कर्तव्य पथ का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन 10

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गेट के पास स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भव्‍य प्रतिमा का अनावरण किया. बोस की प्रतिमा उसी स्थान पर स्थापित की गई है, जहां इस साल की शुरुआत में पराक्रम दिवस के अवसर पर नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण किया गया था.

Kartvya path: इतिहास बना राजपथ, कर्तव्य पथ का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन 11

पीएम मोदी ने कहा कि आज इंडिया गेट के समीप हमारे राष्ट्रनायक नेताजी सुभाषचंद्र बोस की विशाल मूर्ति भी स्थापित हुई है. गुलामी के समय यहां ब्रिटिश राजसत्ता के प्रतिनिधि की प्रतिमा लगी हुई थी. आज देश ने उसी स्थान पर नेताजी की मूर्ति की स्थापना करके आधुनिक, सशक्त भारत की प्राण प्रतिष्ठा भी कर दी है.

Kartvya path: इतिहास बना राजपथ, कर्तव्य पथ का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन 12

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकारों से मुलाकात कर बातचीत की.

Kartvya path: इतिहास बना राजपथ, कर्तव्य पथ का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन 13

एक भारत-श्रेष्‍ठ भारत और अनेकता में एकता की भावना को प्रदर्शित करने के लिए देश के कोने-कोने से आए 500 नर्तकों द्वारा एक सांस्‍कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.

Kartvya path: इतिहास बना राजपथ, कर्तव्य पथ का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन 14

करीब 26,000 घंटे के अथक कलात्‍मक प्रयासों से अखंड ग्रेनाइट को तराश कर 65 मीट्रिक टन वजन की इस प्रतिमा को तैयार किया गया है.

Next Article

Exit mobile version