14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM MODI ने कर्नाटक में 10800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया उद्घाटन, 560 गांवों के किसानों को होगा लाभ

कर्नाटक में नरेंद्र मोदी का इस महीने इस प्रकार का यह दूसरा दौरा है. इससे पहले वह राष्ट्रीय युवा महोत्सव के उद्घाटन के लिए हुब्बल्लि आए थे और उन्होंने इस दौरान एक रोड शो भी किया था. सत्तारूढ़ भाजपा कर्नाटक में मई में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कर्नाटक के कोडेकल में सिंचाई, पेयजल और राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना से संबंधित विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उनका उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया और कहा- हमारी सरकार वोटबैंक की राजनीति करने के लिए नहीं, विकास के लिए है.

जनवरी में दूसरी बार कर्नाटक पहुंचे पीएम मोदी

कर्नाटक में नरेंद्र मोदी का इस महीने इस प्रकार का यह दूसरा दौरा है. इससे पहले वह राष्ट्रीय युवा महोत्सव के उद्घाटन के लिए हुब्बल्लि आए थे और उन्होंने इस दौरान एक रोड शो भी किया था.

मई में होना है कर्नाटक विधानसभा चुनाव

सत्तारूढ़ भाजपा कर्नाटक में मई में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी है और उसने कुल 224 में से कम से कम 150 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है. ऐसे में प्रधानमंत्री का यह दौरा महत्वपूर्ण है.

Also Read: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नीतीश कुमार ने साधा निशाना, बोले- उन्हें क्या पता पिछड़ेपन का दर्द

पीएम मोदी ने यादगिर बहु-ग्राम पेयजल आपूर्ति योजना की आधारशिला रखी

प्रधानमंत्री ने सभी घरों में नल से जल की आपूर्ति के माध्यम से स्वच्छ और पर्याप्त पेयजल प्रदान करने के लिए जल जीवन मिशन के अंतर्गत यादगिर बहु-ग्राम पेयजल आपूर्ति योजना की आधारशिला भी रखी. इस योजना के तहत 117 एमएलडी का जल शोधन संयंत्र बनाया जाएगा. करीब 2,050 करोड़ रुपये लागत वाली इस परियोजना से यादगिर जिले की 700 से अधिक ग्रामीण बस्तियों और तीन कस्बों के लगभग 2.3 लाख घरों को पयेजल उपलब्ध होगा.

560 गांवों के किसानों को मिलेगा लाभ

प्रधानमंत्री ने नारायणपुर लेफ्ट बैंक नहर-विस्तार नवीकरण और आधुनिकीकरण परियोजना (एनएलबीसी – ईआरएम) का भी उद्घाटन किया. दस हजार क्यूसेक की नहर वहन क्षमता वाली इस परियोजना से 4.5 लाख हेक्टेयर कमांड क्षेत्र की सिंचाई की जा सकती है और इससे कलबुर्गी, यादगिर और विजयपुर जिलों के 560 गांवों के तीन लाख से अधिक किसान लाभान्वित होंगे। परियोजना की कुल लागत लगभग 4,700 करोड़ रुपये है.

ग्रीनफील्ड सड़क परियोजना कर आधारशिला

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्ग-150सी के 65.5 किलोमीटर खंड की आधारशिला भी रखी. छह लेन की यह ग्रीनफील्ड सड़क परियोजना सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे का हिस्सा है. इसे बनाने में करीब 2,000 करोड़ रुपये की लागत आ रही है.

पीएम मोदी के भाषण की खास बातें

1. हमारी सरकार वोटबैंक की राजनीति करने के लिए नहीं, विकास के लिए है:

2. आने वाले 25 वर्ष सभी नागरिकों तथा राज्यों के लिए ‘अमृत काल’ होने वाले हैं और इस दौरान हम विकसित भारत का निर्माण करेंगे.

3. भारत तभी विकसित हो सकता है जब खेतों में अच्छी फसलें हों और उद्योगों का विस्तार हो.

4. डबल इंजन’ सरकार का मतलब दोगुना कल्याण. आप देख सकते हैं कि इससे कर्नाटक को कितना फायदा मिल रहा है.

5. पूर्ववर्ती सरकारों ने यादगिर और उत्तरी कर्नाटक के आसपास के इलाकों को पिछड़ा घोषित कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया था.

6. हम जब सत्ता में आए, तब देश में केवल तीन करोड़ ग्रामीण मकान ऐसे थे जहां नल से जल की आपूर्ति होती थी और अब ऐसे 11 करोड़ ग्रामीण घर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें