25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी ने कर्नाटक में SMSIMSR का किया उद्घाटन, कहा- देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या हुई 650 के पार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आजादी के अमृत महोत्सव में देश ने विकसित होने का संकल्प लिया है. कई बार लोग पूछते हैं कि भारत इतने कम समय में वकसित कैसे होगा? इतनी चुनौतियां हैं, इतना काम हैं, ये इतने कम समय में ये कैसे पूरा होगा? इस सवाल का एक ही जवाब है सबका प्रयास.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समय कर्नाटक दौरे पर हैं. जहां उन्होंने चिक्काबल्लापुर में श्री मधुसूदन साईं चिकित्सा विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 650 के पार पहुंच चुकी है. कर्नाटक अकेले मेडिकल कॉलेजों की संख्या 70 हो चुकी है.

देश ने विकसित होने का संकल्प लिया : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आजादी के अमृत महोत्सव में देश ने विकसित होने का संकल्प लिया है. कई बार लोग पूछते हैं कि भारत इतने कम समय में वकसित कैसे होगा? इतनी चुनौतियां हैं, इतना काम हैं, ये इतने कम समय में ये कैसे पूरा होगा? इस सवाल का एक ही जवाब है सबका प्रयास.

पीएम मोदी बोले- देश में मेडिकल एजुकेशन से जुड़े अनेक रिफॉर्म किए गए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, बीते 9 सालों में भारत में भी स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बहुत ईमानदारी से, बहुत कुशलता से कार्य करने का प्रयास किया गया है. देश में मेडिकल एजुकेशन से जुड़े अनेक रिफॉर्म किए गए हैं.

Also Read: राहुल गांधी के मसले पर तेज प्रताप यादव ने की नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी, दिया ये बयान

हमने गरीब मिडिल क्लास के आरोग्य को प्राथमिकता दी : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, चिक्काबल्लापुर की भूमि ने लोगों को शिक्षा और स्वास्थ्य प्रदान करके मानवता की सेवा के मिशन को पोषित किया है. ये उपलब्धियां अद्भुत रही हैं. साथ ही आज यहां जिस मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया जा रहा है, वह इस महान मिशन को और मजबूत करेगा. हमारा प्रयास भारत के हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने का रहा है. हमने गरीब मिडिल क्लास के आरोग्य को प्राथमिकता दी है. हमने देश में सस्ती दवाओं की दुकानों, जनऔषधि केंद्र खोले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें