इंडिया एनर्जी वीक 2023 : ‘ऊर्जा के नए संसाधनों को विकसित करने में भारत सबसे आगे’, बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने सोमवार को बेंगलुरु में ‘इंडिया एनर्जी वीक 2023’ कार्यक्रम का उदघाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत ऊर्जा के नए संसाधनों को विकसित करने में सबसे आगे है. इस कार्यक्रम में 34 देशों के मंत्री और राष्ट्राध्यक्षों ने भाग लिया. 8 फरवरी तक 'इंडिया एनर्जी वीक 2023’ का आयोजन होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2023 1:37 PM

बेंगलुरु : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बेंगलुरु में ‘इंडिया एनर्जी वीक 2023’ का उद्घाटन किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत तेजी से ऊर्जा क्षेत्र में विस्तार कर रहा है और इस सेक्टर में अभूतपूर्व संभावनाएं हैं. साथ ही, उन्होंने कहा कि ऊर्जा के नए संसाधनों को विकसित करने में भारत सबसे अग्रणी है.

34 देशों के मंत्री और राष्ट्राध्यक्ष कार्यकममें शामिल

इस कार्यक्रम में करीब 34 देशों के मंत्री और राष्ट्राध्यक्षों ने भाग लिया. इसके अलावा, इस कार्यक्रम में पूरे सप्ताह भर में भारत के ऊर्जा भविष्य की चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा करने के लिए 30,000 से अधिक प्रतिनिधि, 1,000 प्रदर्शक और 500 वक्ता एकत्रित होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया एनर्जी वीक 2023 इवेंट में सबसे पहले इंडियन ऑयल द्वारा विकसित सोलर कुकिंग सिस्टम के ट्विन-कुकटॉप मॉडल का अनावरण किया. बता दें कि हरित ऊर्जा के क्षेत्र में भारत के बढ़ते कदम को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.

पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भारत की भूमिका को बताया

इंडिया एनर्जी वीक के इस कार्यक्रम में केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी, राज्यपाल थावरचंद गहलोत और सीएम बसवराज बोम्मई भी शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि इंडिया एनर्जी वीक भारत की ऊर्जा सुरक्षा, हमारे नागरिकों के लिए सामर्थ्य और पहुंच सुनिश्चित करता है और वैश्विक ऊर्जा परिवर्तन में भारत की भूमिका के लिए पीएम की दीर्घकालिक दृष्टि को दर्शाता है.

8 फरवरी तक ‘इंडिया एनर्जी वीक’

इंडिया एनर्जी वीक-2023 आगामी 8 फरवरी तक बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा. इसका मकसद ऊर्जा परिवर्तन के केंद्र के रूप में भारत की बढ़ती ताकत को प्रदर्शित करना है. कार्यक्रम के दौरान पारंपरिक और गैर-पारंपरिक ऊर्जा उद्योग, सरकार के प्रतिनिधि और विशेषज्ञ एक मंच पर आएंगे और ऊर्जा परिवर्तन के समक्ष चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा करेंगे.

Also Read: इंडिया ग्लोबल वीक 2020 में बोले पीएम मोदी, ‘आत्मनिर्भर भारत’ से डरना गलत
पीएम मोदी ने तुर्की के भूकंप में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताई

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में सबसे पहले तुर्की के भूकंप में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताई. पीएम मोदी ने कहा कि इस समय तुर्की में आए भूकंप पर हम सभी की नजर बनी हुई है. कई लोगों की मौत और काफी नुकसान की खबरें हैं. तुर्की के आसपास के देशों में भी नुकसान की आशंका है. भारत भूकंप पीड़ितों की हर संभव मदद के लिए तत्पर है.

Next Article

Exit mobile version