Aadi Mahotsav: PM मोदी ने आदि महोत्सव को एक भारत-श्रेष्ठ भारत का स्वरूप बताया, बिरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भारत अपने सांस्कृतिक प्रकाश से विश्व का मार्ग दर्शन करता है. आदि महोत्सव विविधता में एकता... हमारे उस सामर्थ्य को नई ऊंचाई दे रहा है. यह विकास और विरासत के विचार को और अधिक जीवंत बना रहा है. आदिवासी हितों के लिए काम करने वाली संस्थाओं को मैं इसके आयोजन के लिए बधाई देता हूं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में राष्ट्रीय जनजातीय महोत्सव ‘आदि महोत्सव’ का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान धरती आबा स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि दी.
आदिवासी महोत्सव भारत-श्रेष्ठ भारत का स्वरूप
पीएम मोदी ने आदिवासी महोत्सव को एक भारत-श्रेष्ठ भारत का स्वरूप बताया. उन्होंने कहा, आदिवासी जीवनशैली ने बहुत कुछ सिखाया है. आदिवासी परंपराओं से बहुत कुछ सीखा.
Delhi | 21st century's India is walking on mantra of 'Sabka Saath, Sabka Vikas'. Now Govt goes from Delhi to meet that which was considered far away. That which considered itself far away is now being brought to mainstream: PM at Aadi Mahotsav, the mega National Tribal Festival pic.twitter.com/5Fh4bJGHOJ
— ANI (@ANI) February 16, 2023
आदिवासी हितों के लिए काम करने वाली संस्थाओं को पीएम मोदी ने बधाई दी
भारत अपने सांस्कृतिक प्रकाश से विश्व का मार्ग दर्शन करता है. आदि महोत्सव विविधता में एकता… हमारे उस सामर्थ्य को नई ऊंचाई दे रहा है. यह विकास और विरासत के विचार को और अधिक जीवंत बना रहा है. आदिवासी हितों के लिए काम करने वाली संस्थाओं को मैं इसके आयोजन के लिए बधाई देता हूं.
प्रकृति से जुड़ने का तरीका आदिवासी से सीखें
पीएम मोदी ने कहा, प्रकृति से जुड़ने का तरीका आदिवासियों से सीखा जा सकता है. उन्होंने कहा, आदिवासी परंपराओं को गौरव के तौर पर प्रस्तुत किया जा रहा है. आदि महोत्सव एक अभियान बन गया है.
मोदी सरकार शुरू करेगी पीएम-विश्वकर्मा योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, इस बार बजट में पारंपरिक कारीगरों के लिए पीएम-विश्वकर्मा योजना शुरू करने की घोषणा भी की गई है. पीएम-विश्वकर्मा के तहत आपको आर्थिक सहायता दी जाएगी, स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी. अपने प्रॉडक्ट की मार्केटिंग के लिए सपोर्ट किया जाएगा.
नेशनल ट्राइबल फेस्टिवल में जनजातीय समुदाय ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया
दिल्ली में जारी मेगा नेशनल ट्राइबल फेस्टिवल में जनजातीय समुदाय ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. इस दौरान झारखंड के कलाकारों ने छऊ नृत्य की भी प्रस्तुति दी.
जनजातियों और उनके उत्पादों को देश से जोड़ेगा आदि महोत्सव : अर्जुन मुंडा
इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा भी मौजूद थे. साथ ही कार्यक्रम में झारखंड के मांडर विधानसभा की पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर भी शामिल हुईं. आदि महोत्सव में जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा, पीएम मोदी के ‘सहकार से समृद्धि’ ने देश भर के 1.17 लाख गांवों में रहने वाली जनजातियों के विकास को आगे बढ़ाया है. आदि महोत्सव इन जनजातियों और उनके उत्पादों को देश से जोड़ेगा.