PM Modi: पीएम मोदी ने देश के 75 जिलों में Digital Banking Unit का किया उद्घाटन, जानिए क्या होगा फायदा?

इस दौरान पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम में जुड़े. उन्होंने कहा कि आम लोगों के जीवन को सरल बनाने के लिए चल रहे अभियान में डिजिटल बैंकिंग इकाइयां एक और महत्वपूर्ण हैं. यह एक विशेष बैंकिंग सुविधा है जो न्यूनतम डिजिटल अवसंरचना के माध्यम से अधिकतम सेवाएं प्रदान करेगी.

By Aditya kumar | October 16, 2022 12:28 PM
an image

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयां (डीबीयू) का उद्घाटन किया है. पीएम मोदी ने 75 डीबीयू राष्ट्र को समर्पित करते हुए कहा कि डिजिटल बैंकिंग इकाइयां वित्तीय समावेश का विस्तार करेंगी, नागरिकों के बैंकिग अनुभवों को बेहतर बनाएंगी. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने वंचितों की सेवा करने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत बैंकों को गरीबों के घरों तक पहुंचाने की पहल की है.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुआ कार्यक्रम का आयोजन

इस दौरान पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम में जुड़े. उन्होंने कहा कि आम लोगों के जीवन को सरल बनाने के लिए चल रहे अभियान में डिजिटल बैंकिंग इकाइयां एक और महत्वपूर्ण हैं. यह एक विशेष बैंकिंग सुविधा है जो न्यूनतम डिजिटल अवसंरचना के माध्यम से अधिकतम सेवाएं प्रदान करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि हमने तय किया कि बैंक खुद गरीबों के घर जाएंगे. इसके लिए हमें सबसे पहले गरीबों और बैंकों के बीच की दूरी कम करनी पड़ी.

बैंकों को दूरदराज के इलाकों में ले जाने को सर्वोच्च प्राथमिकता

पीएम मोदी ने कहा कि हमने शारीरिक दूरी और मनोवैज्ञानिक दूरी को भी कम कर दिया है जो कि एक समय में बड़ी बाधा थी. साथ ही हमारी सरकार ने बैंकों को दूरदराज के इलाकों में ले जाने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है ताकि गांव के लोग सरकार की योजनाओं का उठा सकें. साथ ही हमारी सरकार ने एक साथ दो चीजों पर काम किया है. पहला, बैंकिंग प्रणाली में सुधार करना, उसे मजबूत करना और पारदर्शिता लाना. दूसरा, हमने वित्तीय समावेशन किया है.

Also Read: Himachal Pradesh Election 2022 Live Updates: हिमाचल दौरे पर पीएम मोदी, 15 दिनों के भीतर तीसरा दौरा

IMF ने भारत के डिजिटल बैंकिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की सराहना की

पीएम मोदी ने डिजिटल बैंकिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में बताते हुए कहा कि IMF ने भारत के डिजिटल बैंकिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की सराहना की और इसका श्रेय भारत के गरीबों, किसानों और श्रमिकों को जाता है जिन्होंने नई तकनीकों को बहादुरी से स्वीकार किया और इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाया. जब वित्तीय भागीदारी डिजिटल भागीदारी से जुड़ती है, तो संभावनाओं की एक नई दुनिया खुलती है. बता दें ऑनलाइन माध्यम से हुए इस कार्यक्रम में पीएम मोदी साथ-साथ निर्मला सीतारमण भी उपस्थित थी.

Exit mobile version