पीएम मोदी ने गुवाहाटी AIIMS का किया उद्घाटन, असम को 14,300 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात
पीएम मोदी ने कहा 'पूर्वोत्तर को अपना पहला एम्स मिल गया है, और असम को तीन नए मेडिकल कॉलेज मिल गए हैं. पिछले नौ साल में हमने इंफ्रा प्रोजेक्ट्स पर काम किया है और इसलिए हर कोई कनेक्टिविटी से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की बात करता है.'
गुवाहाटी: पीएम मोदी ने बहुप्रतीक्षित गुवाहाटी एम्स का उद्घाटन कर दिया है. एम्स गुवाहाटी की आधारशिला मई 2017 में पीएम मोदी ने रखी थी और इसे 1,120 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया गया है. इसके अलावा पीएम मोदी ने तीन अन्य मेडिकल कॉलेजों =का उद्घाटन किया. पीएम ने गुवाहाटी में कोकराझार, नलवारी और नगांव महाविद्यालय और चिकित्सालय का उद्घाटन किया.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi inaugurates three Medical colleges in Assam including Nalbari Medical College, Nagaon Medical College and Kokrajhar Medical College. pic.twitter.com/jn1SoVUSB9
— ANI (@ANI) April 14, 2023
2017 में पीएम मोदी एम्स का शिलान्यास किया था
प्रधानमंत्री ने मई, 2017 में एम्स अस्पताल का शिलान्यास किया था. कुल 1120 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाले एम्स गुवाहाटी 30 आयुष बेड सहित 750 बेड वाला एक अत्याधुनिक अस्पताल है. इस अस्पताल में हर साल 100 एमबीबीएस के छात्रों की सालाना प्रवेश क्षमता होगी. यह अस्पताल पूर्वोत्तर के लोगों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेगा.
पिछले 9 सालों में देश में 300 नए मेडिकल कॉलेज बने- पीएम मोदी
वहीं अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा मैं रोंगाली बिहू पर आप सभी को शुभकामनाएं देना चाहता हूं. इस शुभ अवसर पर नॉर्थ-ईस्ट और असम के स्वास्थ्य ढांचे को नई ताकत मिली है. आज, पूर्वोत्तर को अपना पहला एम्स मिल गया है, और असम को तीन नए मेडिकल कॉलेज मिल गए हैं. पिछले नौ साल में हमने इंफ्रा प्रोजेक्ट्स पर काम किया है और इसलिए हर कोई कनेक्टिविटी से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की बात करता है.
उन्होंने कहा ‘2014 से पहले 10 सालों में करीब 150 मेडिकल कॉलेज ही बने थे, पिछले 9 वर्षों में हमारी सरकार में करीब 300 नए मेडिकल कॉलेज बने हैं. पिछले 9 वर्षों में देश में MBBS की सीटें भी दोगुनी बढ़कर एक लाख से अधिक हो चुकी हैं’.
हमने वोटबैंक के बजाय देश की जनता की मुश्किलों को कम करने पर फोकस किया- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, ‘जब भी मैं पिछले 9 वर्षों में पूर्वोत्तर के विकास के बारे में बात करता हूं, तो कुछ लोग परेशान हो जाते हैं क्योंकि उन्हें राज्य में विकास का श्रेय नहीं मिल रहा है. वो शिकायत करते हैं कि दशकों तक उन्होंने भी देश पर राज किया है, लेकिन उन्हें क्रेडिट क्यों नहीं मिला. क्रेडिट के भूखे लोगों और जनता पर राज करने की भावना ने देश का बहुत अहित किया है. हमने वोटबैंक के बजाय देश की जनता की मुश्किलों को कम करने पर फोकस किया. हमने लक्ष्य बनाया कि हमारी बहनों को इलाज के लिए दूर ना जाना पड़े. हमने तय किया कि किसी गरीब को, पैसे के अभाव में अपना इलाज ना टालना पड़े.
डेढ़ महीने में 3.3 करोड़ लोगों का युष्मान भारत कार्ड बनेगा- हिमंता बिस्वा सरमा
वहीं इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा ‘मैं असम के लोगों को बताना चाहता हूं कि आज हमने 1.10 करोड़ आयुष्मान भारत कार्ड बनाए हैं और अगले डेढ़ महीने में हम 3.3 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड बनाकर देंगे. इसकी मदद से हर व्यक्ति बिना किसी भुगतान के एम्स, सरकारी मेडिकल कॉलेज या निजी अस्पताल में प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकता है.’
I want to inform the people of Assam that today we have prepared 1.10 crore Ayushman Bharat cards and in the next 1.5 months we will make and give Ayushman Bharat cards to 3.3 crore people. With its help, every person can avail health services in AIIMS, Government Medical College… pic.twitter.com/PcthPVzmHM
— ANI (@ANI) April 14, 2023